भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत मामले में वाराणसी पुलिस पहुंची पटना, सिंगर समर की तलाश जारी

Bhojpuri News: भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत मामला में बड़ा अपडेट सामने आया है. दरअसल, अब वाराणसी पुलिस पटना पहुंच गई है. भोजपुरी सिंगर समर सिंह की लगातार तलाश की जा रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2023 2:33 PM

Bhojpuri News: भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत मामला में बड़ा अपडेट सामने आया है. दरअसल, अब वाराणसी पुलिस पटना पहुंच गई है. भोजपुरी सिंगर समर सिंह की लगातार तलाश की जा रही है. सिंगर समर सिंह के अलावा उनके भाई संजय की भी तलाश जारी है. मालूम हो कि अभिनेत्री की आत्महत्या मामले में आकांक्षा की मां ने सिंगर पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था. इसके बाद वाराणसी पुलिस कार्रवाई में जुट गई है. वाराणसी पुलिस ने मंगलवार रात से बुधवार सुबह तक मुंबई, पटना समेत कई इलाकों में छापेमारी की.

दम घुटने से आकांक्षा की मौत

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आकांक्षा के फोन को पुलिस अभी कर खोल नहीं पाई है. बताया जा रहा है कि आकांक्षा के फोन में कई तरह के पासवर्ड लगे हुए है. फोन की डिटेल निकालने के लिए इसे लखनऊ स्थित विधि अनुसंधान प्रयोगशाला में भेजा जाएगा. ऐसा माना जा रहा है कि एक से दो दिनों में फोन से कई राज खुलेंगे. जानकारी के अनुसार दम घुटने से आकांक्षा की मौत हुई है. आकांक्षा के परिजन गायक पर हत्या का आरोप लगा रहे है. वहीं, पुलिस इस पूरे मामले में जांच में जुटी है. भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत की खबर सामने आने के बाद उनके चाहने वाले सदमे में है. आपको बता दें कि वाराणसी के एक होटल में आकांक्षा दुबे का शव बरामद किया गया था.

Also Read: भोजपुरी गायक पर आकांक्षा दुबे की हत्या का आरोप, जानें कौन हैं समर सिंह
समर सिंह और उनके भाई का नंबर बंद

गौरतलब है कि मौत से पहले अभिनेत्री ने गायक से बातचीत की थी. CDR यानी कॉल डेटा रिकॉर्ड पुलिस के पास है. पुलिस के पास पिछले दिनों का भी कॉल डिटेल है. अभिनेत्री के बारे में बता दें कि उन्होंने अपना पहला काम गाने के लिए किया था. वह हमेशा से ही भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपने बोल्ड डांस के लिए जानी जाती थी. सुसाइड का पता चलने के बाद से समर सिंह और उनके भाई का नंबर बंद बताया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version