10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhojpuri Actress अक्षरा सिंह की कमरिया ने मचाया गदर, लोगों ने कुछ कहा तो दे दिया ये चैलेंज

भोजपुरी सनसनी Akshara Singh का नया भोजपुरी गाना ‘कमरिया’ ने रिलीज के साथ गदर मचा दिया. यह गाना अक्षरा सिंह के ऑफिसियल यूट्यूब से रिलीज हुआ है, जो दिसंबर की सर्दी में गर्मी बढ़ाने वाला है. इस गाने में खूब मस्ती है, जो अक्षरा के फैंस के साथ साथ भोजपुरी संगीत को चाहने वालों को भी खूब पसंद आ रहा है.

भोजपुरी सनसनी Akshara Singh का नया भोजपुरी गाना ‘कमरिया’ ने रिलीज के साथ गदर मचा दिया.यह गाना अक्षरा सिंह के ऑफिसियल यूट्यूब से रिलीज हुआ है, जो दिसंबर की सर्दी में गर्मी बढ़ाने वाला है. इस गाने में खूब मस्ती है, जो अक्षरा के फैंस के साथ साथ भोजपुरी संगीत को चाहने वालों को भी खूब पसंद आ रहा है. वैसे भी अक्षरा सिंह के गाने का इंतजार फैंस के बीच बेसब्री से होता है. इसलिए जब यह गाना रिलीज हुआ, उसके बाद से ही वायरल हो रहा है. बात अगर अक्षरा के इस गाने की करें, तो इसके म्यूजिक वीडियो में करण खन्ना उनके साथ नजर आएं हैं.दोनों की केमेस्ट्री काफी जच रही है और ये नोटिस उनके फैंस भी कर रहे हैं.

इस गाने की कोरियोग्राफी भी कमाल की है.अक्षरा और करण इस गाने में दिल को छू लेने वाले स्टेप्स करते नजर आए हैं. दरअसल, अपने काम के प्रति सजग रहने वाली अक्षरा सिंह की ये खासियत रही है कि वे अपने गानों और डांस हुक स्टेप्स में वेरिएशन लेकर आती रहती हैं. इसलिए उनके हर एक गाने का अलग अंदाज होता है.यह चलन भोजपुरी इंडस्ट्री में अक्षरा ने ही शुरू किया है.इस गाने में भी उनके डांस मूवस खतरनाक हैं.तभी अक्षरा अपने इस गाने को लेकर एक्साईटेड भी नजर आ रही हैं.

इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अपने गाने के रिलीज के बाद इंस्टाग्राम पर 17 मिनट लाइव आकर गाने का प्रमोशन भी किया.अक्षरा ने कहा कि गाना शानदार है, और जिस तरह से लोग प्यार दे रहे हैं, उससे वे बेहद खुश हैं.वहीं, अक्षरा ने अपने फैंस से ‘कमरिया’ गाने पर भर – भर कर रिल्स बनाकर उन्हें टैग करने की अपील की है.

वैसे आपको बता दें कि गाना ‘कमरिया’ को अक्षरा सिंह ने अपनी आवाज दी है.म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ रही हैं.गाने में उनके साथ रौशन सिंह की भी आवाज काफी कर्णप्रिय है.गाने का लिरिक्स अजय बच्चन ने बनाया है.म्यूजिक रौशन सिंह का है.पीआरओ रंजन सिन्हा हैं.कोरियोग्राफर एम के गुप्ता जॉय (मनोज) हैं.डीओपी पंकज सोनी और अरमान सिंह हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें