आम्रपाली दुबे का सामान चोरी होने के बाद हताश थे उनके बिहारी फैंस, यूपी पुलिस ने दे दी बड़ी खुशखबरी

Bhojpuri News: यूपी के एक होटल में बीते दिनों भोजपुरी एक्ट्रेस के कीमती गहने, मोबाइल और लिपिस्टिक तक को चोरों ने गायब कर दिया था. इस खबर को सुनने के बाद उनके बिहारी फैंस काफी परेशान थे. अब यूपी पुलिस ने एक्ट्रेस के सभी सामान को बरामद कर आम्रपाली दुबे को सौंप दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2022 4:01 PM

Bhojpuri: बीते दिनों यूपी के अयोध्या शहर स्थित एक प्रतिष्ठित होटल से भोजपुरी की सुपर एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे का लगभग 25 लाख का गहना और तीन मोबाइल फोन को चुरा लिया था. अब इस मामले में यूपी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महज 24 घंटे के अंदर चोरी करने वाले आरोपी बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों को पुलिस ने होटल में लगे सीसीटीवी फूटेज के आधार पर किया है. मोबाइल और गहने मिलने के बाद भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने यूपी के सीएम योगी बाबा को धन्यवाद कहा है.

अयोध्या के सिटी एसपी ने दी जानकारी

मामले की पुष्टि अयोध्या के सिटी एसपी मधुबन सिंह ने की है. उन्होंने कहा कि भोजपुरी एक्ट्रेस द्वारा मामले की सूचना मिली थी. जिसके बाद एक स्पेशल टीम बनाकर छानबीन शुरू की गयी थी. सिटी एसपी ने बताया कि होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. जिसके बाद एक्ट्रेस के कमरे में घुसने वाले युवक की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी की गयी. पुलिस ने बताया कि चोरी का सभी सामान बरामद कर लिया गया है.

तमिलनाडु गैंग के चोर थे बाप-बेटे

सिटी एसपी ने बताया कि एक्ट्रेस के कमरे में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी की पहचान तमिलनाडु गैंग के बाप-बेटे गोपाल पेरूमल और कुमार पेरूमल के रूप में की गयी है. सिटी एसपी ने बताया कि दोनों चोर बाप बेटे श्रद्धालु बनकर काफी दिनों से अयोध्या में रह रहे थे. दोनों आरोपियों के कब्जे से चुराया गया सभी सामान को बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी बाप-बेटे अयोध्या के विभिन्न होटलों में घूम-धूम कर चोरी की घटनाओं का अंजाम दे रहे थे.

यूपी पुलिस और सीएम को एक्ट्रेस ने दिया धन्यवाद

मामले को लेकर भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने कहा कि उनका सारा सामान महज 24 घंटे में वापस मिल गया है. एक्ट्रेस ने कहा कि चोरी की इस घटना से वह बेहद परेशान थीं. लेकिन यूपी पुलिस ने जिस अंदाज में तेज कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ा और उनके कब्जे से सारे सामान को बरामद किया, वह काबिले तारिफ है. एक्ट्रेस ने यूपी पुलिस और सीएम योगी आदित्यनाथ को इसके लिए धन्यवाद भी कहा है. आम्रपाली दुबे ने आगे कहा कि यूपी में योगी बाबा के नेतृत्व में पुलिस शानदार काम कर रही है. इसलिए उनको गर्व महसूस होता है कि वह उत्तर प्रदेश की निवासी हैं.

लिपिस्टिक तक पुलिस ने किया वापस

बता दें कि भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे भोजपुरी फिल्म विवाह-3 की शूटिंग के लिए यूपी में अयोध्या के एक होटल में ठहरी हुईं थी. इसी दौरान होटल से चोरों ने उनके गहने समेत पूरे सामान को चोरी कर लिया था. इस मामले को लेकर आम्रपाली दुबे ने यूपी पुलिस से शिकायत की थी. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरों को पकड़ लिया था. पुलिस ने चोरों के द्वारा चुराये गये एक्ट्रेस के गहने, मोबाइल समेत उनका लिपिस्टक तक को बरामद कर आम्रपाली दुबे को वापस कर दिया था.

Next Article

Exit mobile version