13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhath Puja Geet: खेसारी लाल यादव के छठ गीत पर वायरल हो रहे भोजपुरी एक्ट्रेस आस्था सिंह के ठुमके

Chhath Puja Geet: खेसारी कमाने के लिए बाहर गए हैं. इधर, उनकी ऑनस्क्रीन पत्नी आस्था सिंह छठ के मौके पर घर आने की गुहार लगा रही हैं.

खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) एक्टिंग के साथ साथ बेहतरीन गायिकी के लिए भी जाने जाते हैं. इन दिनों उनकी छठ गीत पर भोजपुरी एक्ट्रेस के ठुमके बड़ी तेजी से वायरल हो रहे हैं. वायरल हो रहे उनके छठ गीत को रिस्पांस भी अच्छा मिल रहा है. खेसारी के गाने ‘महिमा महान’ (Mahima Mahan) पर एक्ट्रेस आस्था सिंह (Astha Singh) ने परफॉर्म किया है. वो अपने कमाल के डांस मूव्स एक्ट्रेस ने फैंस को दीवाना बना रही हैं.

भोजपुरी छठ गीत (Bhojpuri Chhath geet) ‘महिमा महान’ (Mahima Mahan) का वीडियो यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. वीडियो में दर्शाया गया है कि खेसारी कमाने के लिए बाहर गए हैं. इधर, उनकी ऑनस्क्रीन पत्नी आस्था सिंह छठ के मौके पर घर आने की गुहार लगा रही हैं. एक्टर हैं कि अपनी मजबूरियां गिना रहे हैं. इधर, आस्था रेड कलर की साड़ी में मांग में सिंदूर लगाकर खेसारी को छठ में आने के लिए कह रही है. छठ गीत पर उनका डांस मूव्स तो कमाल के हैं.

इसे हर कोई पसंद कर रहा है. भोजपुरी एक्टर के इस गाने को दर्शकों की ओर से अच्छा खासा रिस्पांस मिल रहा है.‘महिमा महान’ (Mahima Mahan) को खेसारी लाल यादव ने अपनी बेहतरीन गायिकी से सजाया है. यही कारण है कि इसे पसंद किया जा रहा है. छठ का यह गीत भोजपुरी एक्ट्रेस आस्था सिंह (Astha Singh) पर फिल्माया गया है. इसके राइटर पवन पांडे हैं. म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है. वीडियो टीम संजू का है. वीडियो डायरेक्टर आशीष सत्यार्थी हैं. कोरियोग्राफर सन्नी और डबलू हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें