Loading election data...

‍Bhojpuri Film: काजल राघवानी और चिंटू पांडे की नयी फिल्म ‘चलते-चलते’ का ट्रेलर जारी, देखें वीडियो

‍Bhojpuri Film: काजल राघवानी और प्रदीप पांडे चिंटू के इस फिल्म 'चलते-चलते' का ट्रेलर फिल्माची भोजपुरी यू-ट्यूब चैनल पर जारी किया गया है. ट्रेलर रिलीज होने के साथ ही वायरल हो रहा है. 'चलते-चलते' फिल्म के निर्माता अभय सिन्हा, शिवांशु पांडे, पंकज तिवारी हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2022 5:08 PM

‍Bhojpuri Film: भोजपुरी सिनेमा की सुपर एक्ट्रेस काजल राघवानी और चिंटू पांडे आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है. काजल ने खेसारी लाल यादव और पवन सिंह कलाकारों के साथ काम किया है. जबकि चॉकलेटी स्टार एक्टर और सिंगर प्रदीप पांडे चिंटू का भोजपुरी सिनेमा में अलग ही स्वैग है. हालांकि काजल और चिंटू ने ज्यादा फिल्मों में एक साथ काम नहीं किया है. लेकिन हाल में चिंटू और काजल की रोमांस की खबरें ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. अब काजल और चिंटू की एक नई फिल्म चलते-चलते जल्द ही भोजपुरी पर्दे पर नजर आने वाली है.

फिल्म ‘चलते-चलते’ में नजर आएगी दोनों की जोड़ी

बता दें कि काजल राघवानी ने ज्यादातर फिल्म खेसारी और पवन सिंह के साथ में की है. लेकिन काजल की जोड़ी को दर्शक खेसारी लाल यादव के साथ सबसे ज्यादा पसंद करते है. लेकिन हाल के दिनों में काजल और चॉकलेटी स्टार के तौर पर मशहूर प्रदीप पांडे चिंटू के रोमांस की खबरें हेडलाइंस में बनी रही. अब दोनों एक फिल्म ‘चलते-चलते’ में नजर आने वाले है. इस फिल्म में काजल राघवानी और प्रदीप के बीच रोमांस के कई सीन है.


विदेशी लोकेशन पर की गई है फिल्म की शूटिंग

इस फिल्म के ट्रेलर में काजल राघवानी और प्रदीप पांडे का रोमांस देखकर आपको पसीना आ जाएगा. बता दें की इस फिल्म की पूरी शूटिंग विदेशी लोकेशन पर की गई है. फिल्म के ट्रेलर को जारी कर दिया गया है. जिसे लोग काफी पसंद रहे हैं. ट्रेलर को एकदम बॉलीवुड अंदज में जारी किया गया है.

वायरल हो रहा ट्रेलर

काजल राघवानी और प्रदीप पांडे चिंटू के इस फिल्म ‘चलते-चलते’ का ट्रेलर फिल्माची भोजपुरी यू-ट्यूब चैनल पर जारी किया गया है. ट्रेलर रिलीज होने के साथ ही वायरल हो रहा है. ‘चलते-चलते’ फिल्म के निर्माता अभय सिन्हा, शिवांशु पांडे, पंकज तिवारी हैं. वहीं इसका निर्देशन प्रेमांशु सिंह ने किया है. इस फिल्म का संगीत ओम झा ने दिया है. इसके गीत सुमीत सिंह, चंद्रवंशी, विनय निर्मल, उमा लाल यादव और ओम झा ने लिखा है.

Next Article

Exit mobile version