मोनालिसा के इन रहस्यों के बारे में कोई कुछ नहीं जानता, जानें ‘लव अफेयर’ लेकर शादी के बारे में सबकुछ
Bhojpuri Actress Monalisa: मोनालिसा संस्कृत विषय में ग्रेजुएट हैं. एक समय में मोनालिसा को महज 15 साल की आयु में कोलकाता के एक होटल में महज 120 रुपये प्रतिदन के पगार पर काम करना पड़ा था. मोनालिसा की शादी भी सबसे अनोखी शादियों में से एक है.
Bhojpuri: भोजपुरी फिल्म उद्योग तेजी से बढ़ने वाले फिल्म उद्योगों में से एक है. यहां प्रतिभाशाली अभिनेताओं और अभिनेत्रियों की एक विशाल सूची है. भोजपुरी की कई अभिनेत्रियां भोजपुरी के अलावे हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम फिल्मों में काम कर चुकी है. इन्हीं नामों में से एक है भोजपुरी की सुपर एक्ट्रेस मोनालिसा. इस लेख में हम आपको मोनालिसा के बारे में ऐसी बातों को बताएंगे, जिसे ज्यादातर लोग नहीं जानते हैं.
भोजपुरी फिल्मों में 100 से ज्यादा फ़िल्में करने वाली और अपनी अदाओं व डांस से लोगों के दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस अंतरा बिस्वास उर्फ ‘मोनालिसा’ आज किसी परिचय की मोहताज नही हैं. इनकी पहचान भारत के कोने-कोने में है. भोजपुरी सिनेमा जगत में मोनालिसा ने अपने डांस और एक्टिंग के दम पर काफी नाम कमाया है. मोनालिसा ने बड़े पर्दे के साथ ही टीवी इंडस्ट्री में भी खूब नाम कमाया है. ‘बिग बॉस’ और ‘नच बलिये’ जैसे शो में मोनालिसा का परफॉर्मेंस काबिले तारीफ रहा था.
मोनालिसा का जन्म 21 नवम्बर 1982, कोलकाता, पश्चिम बंगाल में हुआ था. उनके पिता का नाम शैलेश दुबे और माता का नाम उषा दुबे है. मोनालिसा ने अपनी शुरुआती पढ़ाई कोलकाता से की थी और आगे की पढ़ाई के लिए आशुतोष कॉलेज को चुना. इसी कॉलेज से उन्होंने संस्कृत विषय में ग्रेजुएट की डिग्री भी प्राप्त की. मोनालिसा को पढ़ने-लिखने में विशेष रुचि थी, लेकिन 1991 की आर्थिक मंदी की वजह से जब उनके पिता का व्यवसाय ठप हो गया, तो महज 15 वर्ष की आयु में जेब खर्च निकालने के लिए कोलकाता के ही एक होटल में रिसेप्सनिस्ट का जॉब करना पड़ा था. जहां होटल वाले मोनालिसा को 120 रुपये प्रति दिन का पगार दिया करते थे.
ऐसे हुई थी फिल्मी करियर की शुरुआतमोनालिसा को बचपन से ही पढ़ाई के साथ-साथ डांस और अभिनय का काफी शौक था. हालांकि मोनालिसा के पिता शैलेश दुबे को यह बात कतई पसंद नहीं था कि उनकी बेटी फिल्मों में काम करे. परिजनों के अलावे मोनालिसा के पड़ोसियों को भी यह बात पसंद नहीं था कि अंतरा फिल्म जगत में अपना भविष्य संवारें. कई लोगों ने मोनालिसा का मजाक उड़ाया. लेकिन इरादों की पक्की मोनालिसा ने फिल्म जगत में अपनी अलग पहचान बनाकर ही दम लिया. मोनालिसा को पहली बार 1997 में हिंदी फ़िल्म ‘जयते’ में काम मिला था.
ऐसे हुई भोजपुरी करियर की शुरुआतमोनालिसा के हिंदी फिल्म करियर की शुरुआत तो हो चुकी थी. लेकिन वह शोहरत नहीं मिल पायी थी. जिसकी तलाश में मोनालिसा दर-बदर भटक रही थीं. इसी बीच इरादों की पक्की मोनालिसा को भाग्य और मेहनत ने मोनालिसा ने साथ दिया और भोजपुरी फ़िल्म ‘कहां जईबा राजा नजरिया लड़ाईके’ में उनका डेब्यू सफल रहा. इस फिल्म ने उनको खूब शोहरत दी और मोनालिसा भोजपुरी सिनेमा की मशहूर अदाकारा में शुमार हो गई. इसके बाद मोनालिसा ने भोजपुरी इंडस्ट्री के सभी सुपरस्टार मनोज तिवारी, रवि किशन और पवन सिंह जैसे अभिनेताओं के साथ फ़िल्में कर अपनी एक अलग पहचान बनाई. मोनालिसा ने सबसे ज्यादा फ़िल्में पवन सिंह और दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ के साथ की है.
मोनालिसा के प्यार और शादी के किस्से भी हैं फेमसमोनालिसा के प्यार के किस्से भी काफी फेमस हैं. मोनालिसा ने 10 साल लिव इन में रहने के बाद बिग बॉस के दसवें सीजन में बिग बॉस के ही घर में भोजपुरी और टीवी एक्टर ‘विक्रम सिंह राजपूत’ के साथ शादी कर ली थी. इस शादी को सबसे अनोखी शादी भी कहा जाता है.
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं मोनालिसामोनालिसा को सोशल मीडिया पर फैंस के साथ जुड़े रहना काफी पसंद है. अपने फैंस को इंटरटेन करने के लिए मोनालिसा हमेशा अलग-अलग तरह-तरह की एक्टिविटी करती रहती हैं. इसके अलावे मोनालिसा को कपड़ों के कलेक्शन से बेहद लगाव है इसलिए समय-समय पर अपने फॉलोवर को वह ड्रेसिंग सेंस की जानकारी भी देती रहती हैं.