Bhojpuri- Bangla Song : खेसारी लाल यादव का ये गाना Youtube के टॉप टेन में कर रहा है ट्रेडिंग, देखें Video

Bhojpuri film के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव सबसे चर्चित एक्टर में से एक हैं. खेसारी लाल यादव का नया गाना 'बोन्धु तीन दिन 2.0' सारेगाम हम भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हो गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2022 2:18 PM

पटना. Bhojpuri film के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव सबसे चर्चित एक्टर में से एक हैं. उनके करोड़ों फैंस हैं. खेसारी लाल यादव के गानों और फिल्म का उनका फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं. वहीं, अभी उनका एक नया गाना काफी वायरल हो रहा है. खेसारी लाल यादव का नया गाना ‘बोन्धु तीन दिन 2.0’ सारेगाम हम भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हो गया है. इस गाने को भोजपुरी और बंगाली ऑडियंस का भी प्यार मिल रहा है, इस वजह से गाना 5 मिलियन व्यूज के साथ नंबर म्यूजिक सेक्शन में यूट्यूब पर नंबर 4 और मेन सेक्शन में नंबर 3 ट्रेंड में शामिल हो गया है.

बोन्धु तीन दिन 2.0 को मिला मिलियन व्यूज

गाना ‘बोन्धु तीन दिन 2.0’ के लिए सारेगामा भोजपुरी द्वारा सोमवार को कोलकाता में देशबंधु नगर के कन्वेशन सेंटर में एक प्रमोशन प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन भी किया गया. इसमें ग्लोबल ट्रेंडिंग स्टार खेसारीलाल यादव, अर्शिया अर्सी और सारेगामा हम भोजपुरी के एमडी बद्रीनाथ झा ने पत्रकारों के साथ बातचीत की. खेसारीलाल यादव ने कहा कि बंगाल और बिहार का एक दूसरे से काफी पुराना संबंध रहा है, जिसे समर्पित हमारा यह गाना ‘बोन्धु तीन दिन 2.0’ है. हमारा गाना रिलीज हो चुका है और यह खूब सुना भी जा रहा है. यह भोजपुरी और बांग्ला भाषा के लिए भी गौरव की बात है.


‘मैं हमेशा कुछ नया करने की सोचता हूं’

खेसारी ने कहा कि मैं हमेशा कुछ नया करने की सोचता हूं. अब तक बंगाल के लोगों के साथ कई फिल्म किए थे. यहां शूट किया था. लेकिन जब सारेगामा हम भोजपुरी ने मुझे ये मौका दिया कि हम संगीत के माध्यम से दोनों संस्कृति के बीच सेतु बनाएं, तो मुझे लगा ये बेहतरीन होगा और हमने किया. गाना आपके सामने है, आप इसे देखें और हमें अपनी प्रतिक्रिया दें.

खेसारीलाल यादव और शिल्पी राज ने दी आवाज

गाना ‘बोन्धु तीन दिन 2.0’ इस गाने को खेसारीलाल यादव और शिल्पी राज ने अपने स्वरों से सजाया है. इसके म्यूजिक वीडियो में खेसारीलाल यादव के साथ बांग्ला अभिनेत्री अर्शिया अर्सी नजर आ रही हैं. दोनो की केमेस्ट्री खूब पसंद की जा रही है. प्रोड्यूसर जेएस तिवारी और पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. लिरिक्स कृष्णा बेदर्दी और म्यूजिक आर्या शर्मा का है.

भोजपुरी और बांग्ला संगीत का है ये समागम

वहीं, ऐसा पहली बार हुआ है, जब भोजपुरी और बांग्ला संगीत का समागम देखने मिल रहा है, जिसकी पहल अपने अनूठे संगीत को लेकर चलने वाले सारेगामा हम भोजपुरी ने की है. यह अपने आप में नया प्रयोग था.

Next Article

Exit mobile version