12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोनालिसा की इमोशनल Instagram पोस्ट, फैंस बोले- ‘आपने मां का रूप चुराया, आपको तितली ने हैं रंग दिए’

Bhojpuri Beauty Queen: एक्ट्रेस मोनालिसा ने मंगलवार को अपनी मां और दूसरे करीबियों के साथ कई पिक्चर शेयर किए. उनकी हर तसवीर पर फैंस ने जबरदस्त रिएक्शन दिए. कुछ घंटों में मोनालिसा के पोस्ट्स पर 45,000 से ज्यादा लाइक आ गए.

Undefined
मोनालिसा की इमोशनल instagram पोस्ट, फैंस बोले- ‘आपने मां का रूप चुराया, आपको तितली ने हैं रंग दिए’ 7

Bhojpuri Beauty Queen: मोनालिसा ने मंगलवार को अपने फैंस को इमोशनल कर दिया. वजह बनी उनकी खास इंस्टाग्राम पोस्ट. भोजपुरी फिल्मों की ब्यूटी विद् ब्रेन और कंपोज्ड एक्ट्रेस मोनालिसा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनकी हर पोस्ट पर फैंस से लेकर दूसरे यूजर्स खूब कमेंट्स करते हैं.

Undefined
मोनालिसा की इमोशनल instagram पोस्ट, फैंस बोले- ‘आपने मां का रूप चुराया, आपको तितली ने हैं रंग दिए’ 8

एक्ट्रेस मोनालिसा ने मंगलवार को मां और दूसरे करीबियों के साथ कई पिक्चर शेयर किए. उनकी हर तसवीर पर फैंस ने जबरदस्त रिएक्शन दिए. कुछ घंटों में मोनालिसा के पोस्ट्स पर 45,000 से ज्यादा लाइक आ गए. इसके पहले भी मोनालिसा मां और घर के दूसरे मेंबर्स के साथ फोटो शेयर कर चुकी हैं.

Undefined
मोनालिसा की इमोशनल instagram पोस्ट, फैंस बोले- ‘आपने मां का रूप चुराया, आपको तितली ने हैं रंग दिए’ 9

मोनालिसा तसवीर में मां के साथ खड़ी हैं. तसवीर में मोनालिसा मां की अक्स की तरह दिख रही हैं. एकदम छोटी बच्ची जैसी अदाएं. तसवीर देखकर मोनालिसा के भीतर छिपे एक बच्ची की झलक मिलती है. मानो मोनालिसा दोबारा बच्ची बनकर मां से लिपटने को बेताब हैं. मानो वो कोई सुपरस्टार नहीं, एक बच्ची हैं.

Undefined
मोनालिसा की इमोशनल instagram पोस्ट, फैंस बोले- ‘आपने मां का रूप चुराया, आपको तितली ने हैं रंग दिए’ 10

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में शुमार मोनालिसा के हर अंदाज पर फैंस तारीफ करने से नहीं चूकते हैं. मोनालिसा कंप्लीट और प्योर ब्यूटी हैं. उनकी एक्टिंग से लेकर डांस के फैंस कायल होते हैं. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस मोनालिसा का हर अंदाज आंखों के रास्ते फैंस के दिलों में घर कर जाता है.

Undefined
मोनालिसा की इमोशनल instagram पोस्ट, फैंस बोले- ‘आपने मां का रूप चुराया, आपको तितली ने हैं रंग दिए’ 11

मोनालिसा के लिए भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस बनने का रास्ता आसान नहीं था. आज मोनालिसा की फिल्म का बेसब्री से इंतजार होता है. एक वक्त ऐसा था जब मोनालिसा ने परिवार की मदद के लिए पढ़ाई के साथ होटल में जॉब किया. वो कड़ी मेहनत की बदौलत अंतरा विस्वास से मोनालिसा बनी हैं.

Undefined
मोनालिसा की इमोशनल instagram पोस्ट, फैंस बोले- ‘आपने मां का रूप चुराया, आपको तितली ने हैं रंग दिए’ 12

मोनालिसा की जर्नी किसी फिल्म की स्क्रिप्ट से कम नहीं है. उन्होंने हमेशा सिल्वर स्क्रीन पर खुद को एक्टिंग करते हुए देखने का सपना देखा था. जिंदगी की तमाम उलझनों और संघर्षों के बाद भी मोनालिसा ने खुली आंखों से सपने देखने जारी रखे. उड़िया एलबम में बतौर मॉडल करियर का आगाज करने वाली मोनालिसा आज सुपरस्टार हैं. शायद, वो अपनी मां के साथ तसवीरें शेयर करके सक्सेस मंत्र बताती हैं.

Posted : Abhishek.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें