भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन ने पिता से बगावत कर चुना था अभिनय का रास्ता, मात्र 500 रूपये लेकर पहुंचे थे मुंबई
Bhojpuri News: भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन बॉलीवुड, साउथ से लेकर राजनीति में अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुके है. इनके अभिनय को सभी पसंद करते है. यह बेहतरीन कलाकारों में से एक है. आज इनके पास धन और शोहरत की कमी नहीं है.
Bhojpuri News: भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन बॉलीवुड, साउथ से लेकर राजनीति में अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुके है. इनके अभिनय को सभी पसंद करते है. यह बेहतरीन कलाकारों में से एक है. आज इनके पास धन और शोहरत की कमी नहीं है. लेकिन, यह चीजें उन्होंने कड़ी महनत के बाद हासिल की है. रवि किशन के बारे में कई ऐसी बाते है, जो बहुत सारे लोग नहीं जानते होंगे. एक वक्त ऐसा था, जब इनके पास पैसों की कमी थी. वह वक्त इनके संघर्ष का हुआ करता था.
रवि किशन ने कभी रामलीला में निभाया सीता का किरदार
एक समय था, जब रवि किशन का नाटक में भाग लेना उनके पिता को पसंद नहीं था. लेकिन, कलाकार ने ठान लिया था कि उन्हें इसी क्षेत्र में आगे बढ़ना है. वहीं, इनकी मां ने इनका साथ भी दिया था. इनकी मां ने 500 रूपए देकर इन्हें मुंबई भेजा था. इसकी जानकारी इनके पिता को बाद में हुई थी. एक्टर मानते है कि उनकी तरक्की में भोजपुरी फिल्मों का बहुत बड़ा योगदान है. अभिनेता ने अपना सपना पूरा करने के लिए रामलीला में कभी सीता का किरदार भी निभाया था.
Also Read: UPSC Result: शिवहर के प्रिंस हिंदी मीडियम से थर्ड टॉपर, मैथिली विषय लेकर पाई सफलता
सलमान की फिल्म तेरे नाम से मिली पहचान
साल 1992 में एक्टर ने फिल्म पितांबर से बॉलीवुड में अभिनय की शुरूआत की थी. लेकिन, इन्हें पहचान सलमान की फिल्म तेरे नाम से मिली थी. इसमें उन्होंने रामेश्वर का किरदार निभाया था. इस किरदार के कारण उनके पिता का सिर गर्व से ऊपर उठ गया था. डेब्यू करने के बाद भी इन्होंने करीबन 11 साल तक संघर्ष किया था. लेकिन , इसके बाद अब एक्टर किसी पहचान के मोहताज नहीं है. यह एक्टर के साथ ही बीजेपी से सांसद भी है.
Published By: Sakshi Shiva
Also Read: बिहार में 60 साल के बुजुर्ग ने 19 साल की लड़की से की शादी, अब दोनों की तलाश में जुटी पुलिस