Bhojpuri film: “भारत माता की जय” में दिखेंगे बिहार के लाल, जानिए गोपालगंज से क्या है कनेक्शन

Bhojpuri film बिहार के गोपालगंज जिले के युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है. हर क्षेत्र में यहां के युवा अपनी प्रतिभा के दम पर बेहतर उपस्थिति दर्ज कराते रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | October 5, 2023 11:36 AM
an image

भोजपुरी फिल्म “भारत माता की जय” (Bhojpuri film Bharat Mata Ki Jai) में बिहार के लाल दिखेंगे. इससे पहले भी बिहार के कई युवाओं ने फिल्मी पर्दे पर अपना जलवा दिखा चुके हैं. “भारत माता की जय” फिल्म में किशन कुमार नजर आने वाले हैं. किशन कुमार बिहार के गोपालगंज के रहने वाले हैं. भोजपुरी फिल्म “भारत माता की जय” छह अक्तूबर काे बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. इस फिल्म में पुलिस के बेहतर कामों को दिखाया गया है, जिसमें किशन सपोर्टिंग विलेन के रूप में अभिनय करते नजर आयेंगे. छह अक्तूबर को यह फिल्म यूपी- बिहार समेत देश के कई राज्यों के करीब 250 सिनेमाघर में रिलीज होगी. इसके बाद टीवी चैनल जी बाइस्कोप पर भी रिलीज होगी.


Also Read: Bihar Weather: बिहार में हो रही है झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने बताया कब लगेगा इसपर ब्रेक

किशन शहर के स्टेशन रोड के निवासी स्व. कैलाश प्रसाद व सुदामा देवी के पुत्र हैं. माता और पिता दोनों स्वास्थ्य कर्मी रहे. बड़े भाई गौतम कुमार नगर पर्षद के कर्मी हैं. किशन शहर के मिंज स्टेडियम के समीप जिम का संचालन करते हैं. इसके अलावा पिछले कुछ सालों से यूट्यूब पर भोजपुरी फिल्मों से जुड़े अपडेट को दिखाते हैं. यूट्युब पर कई शॉर्ट फिल्मे बनायीं. फिलहाल यूट्यूब और फेसबुक पर इनके दो लाख फॉलाेअर हैं. किशन ने बताया कि भोजपुरी के बड़े सितारों के साथ भी काम मिल चुका है. इस सफलता पर नगर पर्षद के अध्यक्ष हरेंद्र चौधरी, अविनाश कुमार छोटू, फिल्म निर्देशक रंजन शर्मा, मिथिलेश शर्मा, विनय सिंह मौर्य, रविरंजन प्रसाद आदि ने बधाई दी है.

Also Read: भोजपुरी में गाने और डांस का आप में है टैलेंट, तो सारेगामा आपको “हम भोजपुरी सुपरस्टार” में दे रहा परफ़ेक्ट मौका
कैलाश खेर ने गाया है फिल्म का टाइटल सांग

इस फिल्म के टाइटल सांग “भारत माता की जय…” को प्रसिद्ध बॉलिवुड गायक कैलाश खेर ने अपनी आवाज दी है. फिल्म के मुख्य अभिनेता प्रिंस सिंह राजपूत तथा अभिनेत्री पायस पंडित हैं. निर्देशक सुजीत सिंह हैं. सह कलाकार में बृजेश त्रिपाठी, उमेश सिंह, सुशील सिंह, बालेश्वर सिंह, सीपी भट्ट, विनीत विशाल अमित शुक्ला आदि हैं.

Exit mobile version