Bhojpuri Film ‘दाग एगो लांछन’ की शूटिंग पूरी, आम्रपाली दुबे ने शेयर किया भावुक पोस्ट
Bhojpuri Film: 'दाग एगो लांछन' की शूटिंग पूरी होने के बाद फिल्म की लीड अभिनेत्री आम्रपाली दुबे भावुक नज़र आईं. आम्रपाली ने इस फिल्म के अनुभव को बेहतरीन बताया और अपनी फिल्म के निर्माता निशांत उज्ज्वल - निर्देशक प्रेमांशु सिंह के साथ फिल्म के को- स्टार का भी शुक्रिया अदा किया.
Bhojpuri Film News रेणु विजय फिल्म्स इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने वाली भोजपुरी फिल्म ‘दाग एगो लांछन’ की शूटिंग पूरी हो गई. इस फिल्म की शूटिंग यूपी के गोरखपुर में हो रही थी. ‘दाग एगो लांछन’ की शूटिंग पूरी होने के बाद फिल्म की लीड अभिनेत्री आम्रपाली दुबे भावुक नज़र आईं. आम्रपाली ने इस फिल्म के अनुभव को बेहतरीन बताया और अपनी फिल्म के निर्माता निशांत उज्ज्वल – निर्देशक प्रेमांशु सिंह के साथ फिल्म के को- स्टार का भी शुक्रिया अदा किया. इसको लेकर आम्रपाली ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा और भावुक पोस्ट किया.
आम्रपाली दुबे ने अपने पोस्ट में लिखा कि सबसे धैर्यवान और उत्साहजनक निर्देशक प्रेमांशु सिंह के साथ फिल्म ‘दाग एगो लांछन’ को पूरा किया. यह हमारी साथ में तीसरी फिल्म है. आपने मेरे अंदर की उन भावनाओं को तलाशने और उकेरने में मदद की, जो मुझे भी पता नहीं थी. इसके लिए धन्यवाद. उन्होंने डीओपी मनोज का भी आभार व्यक्त किया और कहा कि उन्होंने अपने वीडियो कौशल से मुझे फ्रेश और खूबसूरत दिखने में मदद की.
भोजपुरी क्वीन आम्रपाली दुबे ने फिल्म के निर्माता निशांत उज्ज्वल को लेकर कहा कि मुझे जितना खुद पर विश्वास नहीं है, उससे ज्यादा भरोसा निशांत को मुझ पर है. इसलिए वे मेरे बेहद अच्छे दोस्त हैं. वे मुझे अपना लकी चार्म कहते हैं. मैंने उनकी जर्नी पीआरओ से लेकर निर्माता तक की देखी है. मुझे अपनी सभी फिल्मों में कास्ट करते हैं. निशांत आप मुझ पर इतना विश्वास करते हैं इसके लिए धन्यवाद. आपको बता दें कि निशांत उज्ज्वल भोजपुरी पर्दे के सबसे चर्चित निर्माता हैं, तभी बॉक्स ऑफिस पर हाल ही में प्रदर्शित उनकी फिल्म ‘मुझे कुछ कहना है’ को जबरदस्त रिस्पांस मिला है. अब बारी उनकी फिल्म ‘दाग एगो लांछन’ का है, जो अब पोस्ट प्रोडक्शन के लिए रेडी है.
सामाजिक और पारिवारिक सरोकारों को लेकर बन रही फिल्म ‘दाग एगो लांछन’ के लेखक मनोज कुशवाहा हैं. फिल्म में मुख्य भूमिका भोजपुरी की सबसे बड़ी व लोगो की चहेती आम्रपाली दुबे हैं, जो कहानी के केंद्र में हैं. उनके साथ सुपर स्टार रितेश पांडेय, हैं डसम ब्वॉय विक्रांत सिंह राजपूत,रक्षा गुप्ता,अमित शुक्ला, रंभा सहनी,निशा तिवारी,बबलू पंडित सत्य प्रकाश और ज्योति कलश मुख्य भूमिका में है. फ़िल्म के सह निर्माता डॉ संदीप उज्ज्वल, सुशांत उज्जवल, गीतकार ओम झा, छायांकन मनोज कुमार सिंह, पीआरओ रंजन सिन्हा और लाइन प्रोड्यसर अखिलेश राय है.