Bhojpuri song: कभी सिर्फ एक इलाके की भाषा मानी जाने वाली भोजपुरी अब पूरे देश में अपना जलवा बिखेर रही है. सोशल मीडिया से लेकर फिल्मी पर्दे तक इसकी धूम हैं. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की वर्तमान में भोजपुरी के वे तीन कौन से सुपरस्टार हैं. जिनके इर्द-गिर्द भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री घूम रही है. इस लिस्ट में भोजपुरी के पॉवर स्टार नाम से मशहूर पवन सिंह खेसारी लाल यादव और रितेश पांडेय जैसे दिग्गज कलाकारों का नाम है.
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे मंहगे कलाकारों में से एक पवन सिंह इस लिस्ट में पहले कलाकार हैं. जिनके बिना वर्तमान में भोजपुरी इंडस्ट्री की कल्पना भी नहीं की जा सकती. उनका पहला एल्बम साल 1997 में ओढ़निया वाली थी. हालांकि उनको पहचान 2004 में आई एल्बम कांच कसैली से मिला था. इसके बाद पवन सिंह ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. 2008 में पवन सिंह की एक और एल्बम रिलीज हुई, जिसका नाम था लॉलीपॉप लागेलु है. पवन सिंह का यह गीत हर भाषा के लोगों को झुमने पर मजबूर कर देती है. इस गीत से पवन सिंह भोजपुरी स्टार से इंटरनेशल स्टार के रूप में मशहूर हो गए.
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में दूसरे नंबर पर आते हैं खेसारी लाल यादव. खेसारी अपने शुरुआती दिनों में वह रामायण और महाभारत में गाते थे. उनका पहला एल्बम 2008 में जारी किया गया था. 2014 में, उन्होंने कोयलांचल के गाने ‘AK-47’ से एक गायक के रूप में बॉलीवुड में पदार्पण किया. 2016 में उन्होंने ग्लोबल बाबा फिल्म के लिए अपना दूसरा बॉलीवुड गाना ‘होली में उड़े गुलाल’ गाया था. खेसारी अपनी गायकी में भोजपुरी ठेठ भाषा का प्रयोग करते हैं. इस वजह से भोजपुरी इंडस्ट्री में खेसारी लाल यादव का अलग ही स्वैग है. खेसारी लाल यादव 2012 में आई भोजपुरी फिल्म साजन चले ससुराल से भोजपुरी फिल्म जगत के सितारे बन गए. खेसारी लाल यादव पर भोजपुरी में अश्लीलता फैलाना का भी आरोप लगता रहता है. हाल ही के दिनों में चाची के बाची सपनवा में आती है. खूब विवादों में रही. हालांकि खेसारी के फैंस का मानना है कि इनको जबरदस्ती भोजपुरी में अश्लीलता फैलाने के नाम पर लपेटा जाता है.
रितेश पांडे भोजपुरी इंडस्ट्री में तीसरे नंबर पर आते हैं. रितेश पांडे ने जा ए चंदा ले आबा खबरिया, पियवा से पहिले हमार रहलू, हैलो कौन और हाल ही में रिलीज हुई बहिंया जो पकड़ी हमार, कबो छोड़ियो न जैसे मशहूर गानों के लिए जाना जाता है. रितेश ने अपने गायन करियर की शुरुआत भोजपुरी एल्बम से की जो 2010 में रिलीज़ हुई थी. रितेश को बलमा बिहार वाला और तोहरे में बसेला प्राण नाम की भोजपुरी फिल्मों में काम करने के बाद प्रसिद्धि मिली. रितेश के ‘हैलो कौन’ को यू-ट्यूब पर 600 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. 2020 में ग्लोबल आई यू-ट्यूब म्यूजिक वीडियो चार्ट में यह गाना पहले नंबर पर था और भोजपुरी का सबसे अधिक देखा जाने वाला गाना बन गया था.
मौजूदा वक्त में भोजपुरी फिल्म उद्योग करीब 2000 करोड़ रुपये का हो गया है. लेकिन साल 1999 से 2000 के दौरान यह फिल्म उद्योग खत्म होने के कगार पर था. ऐसे साल 2002 में बनी फिल्म सैयां हमार बढ़िया कारोबार किया और भोजपुरी जगत निर्माताओं और निर्देशकों के बीच फिर से एक उम्मीद की किरण जगी. मगर इस बार भोजपुरी सिनेमा अश्लीलता की चासनी में डूब गया. मनोज तिवारी की फिल्म ससुरा बड़ा पैसा वाला की सफलता को देख भोजपुरी निर्माताओं ने कंटेट को निचले स्तर पहुंचा दिया और दर्शकों को कुछ भी परोसने के की रेस में शामिल हो गए.