12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhojpuri Film: ‘जवानी दीवानी’ का हुआ मुहूर्त, इस फिल्म से ऐसे जुड़ा है इमरान हाशमी और रणधीर कपूर का नाम

Bhojpuri Film ‘जवानी दीवानी’ का मुहूर्त मुंबई में किया गया. इसमें अभिनेता ऋषभ कश्यप गोलू के साथ कई मशहूर कलाकार हैं. दुर्गा पूजा के बाद फिल्म की शूटिंग झारखंड के खूबसूरत लोकेशन पर होने वाली है.

पटना. भोजपुरी सिने इंडस्ट्री में अपने अभिनय से सबों को अपनी ओर आकर्षित करने वाले अभिनेता ऋषभ कश्यप गोलू जल्द ही फिल्म ‘जवानी दीवानी’ से बड़े परदे पर धमाल मचाने वाले हैं. इस फिल्म का मुहूर्त मुंबई में किया गया. मौके पर फिल्म के निर्माता संजय मिश्रा सहित फिल्म से जुड़े लोग मौजूद रहे.

इमरान हाशमी भी इस नाम से कर चुके हैं फिल्म

फिल्म ‘जवानी दीवानी’ के नाम से रणधीर कपूर और इमरान हाशमी जैसे दिग्गज भी फिल्में कर चुके हैं. अब इस टाइटल से भोजपुरी में ऋषभ कश्यप गोलू नजर आने वाले हैं. गोलू इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं. गोलू ने कहा कि फिल्म की कहानी ने मुझे इस फिल्म को करने के लिए मजबूर कर दिया है. इसमें मेरी भूमिका काफी अलग है. मैं इसकी तैयारी अभी से कर रहा हूँ. उन्होंने कहा कि फिल्म में कहानी मेरी प्राथमिकता रही है. भोजपुरी इंडस्ट्री काफी बड़ी हो गई है. इसमें काम करना मेरे लिए अच्छी बात है.

झारखंड में होगी शूटिंग

निर्माता संजय मिश्रा ने बताया कि फिल्म ‘जवानी दीवानी’ की शूटिंग दुर्गा पूजा के बाद शुरू होगी. उन्होंने बताया कि फिल्म को वे झारखंड के खूबसूरत लोकेशन पर शूट करेंगे. इसकी तैयारी जोर शोर से चल रही है. फिल्म बेहद अलग और खास होने वाली है.

बड़े पैमाने पर ‘जवानी दीवानी’ होगी शूट

वहीं, फिल्म के निर्देशक देव पांडेय ने बताया कि फिल्म ‘जवानी दीवानी’ के प्री प्रोडक्शन का काम इन दिनों चल रहा है. फिल्म के बारे में आगे की जानकारी हम जल्द ही साझा करेंगे. फिल्म को हम बड़े पैमाने पर शूट करने वाले हैं. फिल्म का निर्माण दुर्गा फिल्म प्रोडक्शन के बैनर से होने वाली है. फिल्म की कहानी वीरू ठाकुर ने लिखी है. लिरिक्स यादव राज है. म्यूजिक राजेश झा और मार्केटिंग विजय यादव हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें