‍‍Bhojpuri Film: खेसारी लाल ने सोशल मीडिया पर डाली जिम की फोटो, यूजर कर रहे रणबीर कपूर से तुलना

खेसारी लाल यादव लगातार सोशल मीडिया पर अपने फैंस के टच में रहते हैं. वर्तमान में सोशल मीडिया पर उनका एक बड़ फैन बेस है. अब उन्होंने सोशल मीडिया पर जिम की एक फोटो शेयर की है. इसे देखकर उनके फैन खेसारी की तुलना शमशेरा के रणबीर कपुर वाले लुक से कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2022 4:39 PM

खेसारी लाल यादव ने सोशल मीडिया पर अपनी एक जिम में की फोटो शेयर की है. उनके इस लूक में खेसारी का सिक्स पैक एब्स साफ दिख रहा है. इसके साथ ही उन्होंने अपने चाहने वालों से भोजपुरी में सवाल भी पूछा है. खेसारी लाल यादव ने तस्वीर शेयर करने के साथ लिखा है- ‘ठीक बा नु…की अउरी? खेसारी के इस लूक को देखकर उनके फैंस दिवाना हो रहे हैं. उनके सवाल का जवाब वो भोजपुरी में ही दे रहे हैं. साथ ही उनके लूक की तुलना रणबीर कपूर के शमशेरा वाले लूक से की जा रही है.

यूपी बिहार में है बड़ा फैन बेस

गौरतलब है कि बिहार और उत्तर प्रदेश में खेसारी लाल यादव का बड़ा फैन बेस है. उनके लोकल भोजपुरिया स्थाइन के कारण ही लोग उनके दिवाने है. वो लोगों के बीच खास होते हुए भी काफी आमलोगों की तरह पेश आते हैं. बिहार में कई कार्यक्रम में खेसारी लाल यादव के दौरान हंगामा भी हो चुका है. उनके चाहने वालों की कमी नहीं है, तभी तो खेसारी लाल यादव ने अपने ट्विटर हैंडल से फोटो शेयर कर अपने चाहने वालों से भोजपुरिया स्टाइल में सलाह मांगी है.

इंस्टाग्राम पर भी शेयर की तस्वीर

खेसारी लाल यादव ने इस फोटो को ट्वीटर पर शेयर किया. इसके बाद काफी संख्या में लोगों ने इस फोटो को रीट्वीट किया है. वहीं ट्वीटर के बाद उन्होंने इस फोटो को इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है. बता दें कि खेसारी का एक गाना खुब वायरल हुआ था जिसका टाइटिल था ठीक है.. ऐसे में इंस्टाग्राम में अपनी फोटो को शेयर करते हुए खेसारी ने इसी अंदाज में कैप्शन लिखा है ‘ठीक बा नु?’

एक से बढ़कर एक कमेंट कर रहे यूजर

खेसारी लाल यादव बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के जबरा फैंन में गिने जाते हैं. ऐसे में उन्हें बॉडी बनाने की प्रेरणा उन्ही से मिली है. खेसारी अपने दिन का अच्छा खासा वक्त जिम में देते हैं. उनकी फोटो पर लगातार मजेदार कंमेंट आ रहे हैं. एक यूजर ने तो उनसे बकायदा अपनी बॉडी बिल्डिंग का कोच बनने तक का आग्रह कर लिया. इसके साथ ही एख अन्य यूजर ने सलमान और रणबीर दोनों से उन्हें उपर बता दिया.

Next Article

Exit mobile version