23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhojpuri Film: भिखारी ठाकुर के ‘लौंडा नाच’ पर बना निरहुआ का फिल्म ‘नाच बैजू नाच’ कल होगी रिलीज, देखें

Bhojpuri Film: दिनेश लाल यादव निरहुआ ( Dinesh Lal Nirahua) का नया फिल्म 'नाच बैजू नाच' (Naach Baiju Naach) 23 सितंबर को रिलीज हो रहा है. इस फिल्म की सभी Bhojpuri कलाकार तारीफ कर चुके हैं.

पटनाः Bhojpuri film इंडस्ट्री में कुछ ऐसे कालाकार हैं, जिनको चाहने वाले प्रदेश ही नहीं पूरे देश में इनके फैंस हैं. इनके फिल्म और वीडियो का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं. इन अभिनेताओं में एक दिनेश लाल यादव निरहुआ ( Dinesh Lal Nirahua) भी शामिल हैं. अभी वो bjp से सांसद भी हैं. वहीं, उनका नया फिल्म ‘नाच बैजू नाच’ (Naach Baiju Naach) 23 सितंबर को रिलीज हो रही है. इस फिल्म की सभी Bhojpuri कलाकार तारीफ कर चुके हैं.

Ravi Kishan, Manoj Tiwari कर चुके हैं तारीफ

‘नाच बैजू’ flim की हाल ही में ट्रेलर दिल्ली में रिलीज़ किया गया था, जिसे दर्शकों का अपार समर्थन मिल रहा है. फिल्म का ट्रेलर रवि किशन और मनोज तिवारी ( Ravi Kishan and Manoj Tiwari ) को भी पसंद आया और उन्होंने इसकी तारीफ की. फिल्म में कई बड़े कलाकारों ने काम किया है. जिसमें मुख्य रूप से खुशबू शर्मा, प्रगति चौरसिया, दधि पांडेय, नीतू पांडेय सहित कई बड़े कलाकारों ने अभिनय किया है. वहीं, भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री जुबली स्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ लौंडा नाच करते नजर आएंगे. जो इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं

23 सितंबर को रही है रिलीज

23 सितंबर को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही फिल्म ‘नाच बैजू नाच’ बिहार की लुप्त होती लोक कला ‘लौंडा नाच’ पर आधारित भोजपुरी फिल्म है. फिल्म का निर्माण मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले निर्माता और निर्देशक लेखक लाल विजय शाहदेव ने किया है. जो सामाजिक मुद्दों और सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्मों के निर्माण के लिए जाने जाते हैं. अब उनकी इस नई फिल्म ‘नाच बैजू नाच’ से भोजपुरी दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं और लोग इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

‘नाच बैजू’ (Naach Baiju Naach) में है कई लोक गीत

बता दें कि ‘नाच बैजू’ (Naach Baiju Naach) फिल्म के निर्माता निर्देशक और लेखक लाल विजय शाहदेव हैं. इस फिल्म को दर्शक अपने परिवार के साथ देख सकेंगे और एक बार फिर से भोजपुरी फिल्म से जुड़ेंगे. फिल्म में भोजपुरी लोक गीतों की भरमार है, इसका संगीत चंदन तिवारी और दीपक श्रेष्ठ ने दिया है, फिल्म की पटकथा भी शानदार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें