14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhojpuri film Star पवन सिंह का ‘लाल घाघरा’ बना ब्लॉकबस्टर गाना,क्रेज इतना कि 30 मिलियन भी व्यूज पार,Video

Bhojpuri film के स्टार पवन सिंह ( Pawan Singh) का एक गाना आज- कल हर जगह छाए हुए है. इसे अब तक 30 मिलियन से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस गाने का बोल 'लाल घाघरा'( Lal Ghaghra) है, जिसमें पवन सिंह और नमृता मल्ला की केमेस्ट्री को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

पटना. Bhojpuri film में कुछ ऐसे कालाकार हैं, जिनकी पूरी दुनिया में शोहरत है. इसमें भोजपुरी स्टार पवन सिंह ( Pawan Singh) भी हैं. इनके चाहने वालों करोड़ों फैंस हैं. पवन सिंह के फिल्म और गानों का इंतजार इनके फैंस बहुत ही बेसब्री से करते हैं. पवन सिंह का एक गाना अभी वर्ड वाइड चल रहा है. कुछ दिन पहले ‘लाल घाघरा'( Lal Ghaghra) के वीडियो को सारेगामा हम भोजपुरी के यूट्यूब चैनल की ओर से जारी किया गया था. इसे अब 30 मिलियन से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं, जो एक रिकार्ड है.

Lal Ghaghra बना ब्लॉकबस्टर गाना

‘लाल घाघरा’ गाने को यूट्यूब पर 30 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिला है. सबसे बड़ी बात ये है कि इस गाने को सिर्फ चार दिन में इसे 2 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके थे. ये आकड़ा एक रिकार्ड है. सारेगामा हम भोजपुरी के मैनजिंग डायरेक्टर बद्रीनाथ झा ने कहा, गाने को मिल रहे प्यार और आशीर्वाद से हम सबों को भरोसा है कि यह गाना 100 मिलियन क्लब में भी जल्द ही शामिल हों जाएगा.

गाने में पवन सिंह और Namrita Malla
की केमेस्ट्री

गाना ‘लाल घाघरा’ में पवन सिंह और नमृता मल्ला की केमेस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही है. गाने का म्यूजिक और वीडियो भी धूम मचाए हुए है. इस गाने को विजय चौहान ने लिखा है. म्यूजिक शुभम राज (SBR) का है। इस गाने को पवन सिंह ने शिल्पी राज के साथ मिलकर गाया है. वीडियो डायरेक्टर सरोज कटोंच है और डीओपी महेश वेंकट हैं जबकि एडिटर विकास पवार हैं.

Pawan Singh के करोडों फैंस हैं

बता दें कि भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार Pawan Singh की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. उनके गाने का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं. सिंगर का गाना रिलीज होते ही ट्रेंडिग पर चला जाता है. अब एक्टर का नया गाना ‘लाल घाघरा’ रिलीज हो गया. गाने में पवन सिंह और नम्रता मल्ला की बोल्ड केमिस्ट्री देखने लायक है. दोनों की बोल्ड अदाएं फैंस के पसीने छुड़ा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें