13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhojpuri Film: पवन और खेसारी में जाने भोजपुरी इंडस्ट्री का कौन है BOSS, इसमें सपना चौधरी भी मारी ए‍ंट्री

भोजपुरी फिल्म में पवन सिंह और खेसारी लाल यादव को करोड़ों फैंस चाहते हैं. दोनों का एक- एक गाना रिलीज हुआ है. किसके गाने पर ज्यादा व्यूज आए हैं. फैंस का प्यार किसके गाने पर ज्यादा बरस रहा है.यहां पढ़े.

पटना. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में दो दिग्गज अभिनेताोओं को जलवा हमेशा बरकरार रहता है. दोनों के चाहने वाले करोड़ों फैंस हैं. इनके बीच प्रतिस्पर्धा भी रहता है. ये दोनों कलाकार पवन सिंह( Pawan Singh ) और खेसारी लाल यादव हैं. वहीं, हाल में ही दोनों का एक- एक गाना रिलीज हुआ है. किसके गाने पर ज्यादा व्यूज आए हैं. किसके गाने पर फैंस का प्यार बरस रहे हैं.

सपना चौधरी के साथ खेसारी

भोजपुरी सिनेमा के दमदार एक्टर खेसारी लाल यादव और हरियाणवी हरियाणवी डांस क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के साथ ‘मटक मटक’ (Matak Matak) हरियाणवी गाने में थिरकते हुए नजर आए. खेसारी और सपना का गाना (Khesari Lal Yadav-Sapna Choudhary gana) मटक मटक (Matak Matak) के वीडियो को VATS RECORDS यूट्यूब चैनल पर पिछले हफ्ते रिलीज किया गया था. जिसपर एक दिन पहले तक तीन मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले थे. हालांकि अभी इस वीडियो को VATS RECORDS यूट्यूब चैनल से डिलिट कर दिया गया है. इसका कारण क्लियर नहीं हो पाया है.

‘खेलाड़ी नईकी’ मचा रहा धमाल

भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह और शिल्पी राज (Shilpi Raj) का भोजपुरी गाना ‘खेलाड़ी नईकी’ 18 अगस्त को यूट्यूब पर रिलीज हुआ था. इस गाने में पवन सिंह के साथ प्रगति भट्ट नजर आ रही हैं. ‘खेलाड़ी नईकी'(Kheladi Naiki) भोजपुरी गाने में पवन सिंह प्रगति भट्ट के साथ रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं. इस गाने में प्रगति भट्ट काफी बोल्ड सीन्स दी हैं. फैंस को दोनों की लव केमिस्ट्री खूब पसंद आ रही है. इस गाने को महज 6 दिन में 3,900,982 लाख लोग देख चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें