Bhojpuri Song: ‘लॉलीपॉप लागेलू’ के बाद पवन सिंह का ये गाना हुआ वायरल, रैप सॉन्ग ने लोगों को बनाया दीवाना

Bhojpuri Song: भोजपुरी के पावर स्टार का नया गाना रिलीज हुआ है. इस गाने को भोजपुरी के चाहने वाले काफी पसंद कर रहे हैं. 'लॉलीपॉप लागेलू' के तर्ज पर ही यह नया गाना रिलीज हुआ है. इसे सभी खूब पसंद कर रहे हैं.

By Sakshi Shiva | December 6, 2023 4:20 PM

Bhojpuri Song: भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह का नया गाना लोगों को खूब अच्छा लग रहा है. इस गाने को भोजपुरी के चाहने वाले काफी पसंद कर रहे हैं. ‘लॉलीपॉप लागेलू’ के तर्ज पर ही यह नया गाना सामने आया है. पवन सिंह के रैप गाने ने लोगों को अपना दीवाना बना दिया है. पार्टी के हिसाब से ही यह गाना है. खास कर युवा इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं. इस गाने में नया प्रयास किया गया है. यही कारण है कि इसे सभी खूब पसंद कर रहे हैं. सुपरस्टार पवन सिंह का लॉलीपॉप गाना सुपरहिट था. इसे सिर्फ बिहार या दूसरे राज्यों में नहीं बल्कि देश के बाहर भी खूब पसंद किया गया था. एक्टर को भी इस गाने के बाद काफी कामयाबी मिली. वहीं, इसी गाने के तर्ज पर रिलीज हुआ नया गाना सुन मेरी लॉलीपॉप को भी लोगों ने काफी पसंद किया है.


पवन सिंह की दमदार आवाज ने लोगों को बनाया दीवाना

पवन सिंह के इस गाने में शिवानी सिंह के साथ उनकी जोड़ी जम रही है. छोटू यादव ने इस गाने के बोल लिखे है. वहीं, रजनीश मिश्रा ने इस गाने के म्यूजिक को लिखा है. सुन मेरी लॉलीपॉप रैप को एक्टर पवन सिंह ने गाया है. इस गाने में उनकी दमदार आवाज है. इसे लोगों की ओर से खूब पसंद किया जा रहा है. भोजपुरी एक्टर के करोड़ों चाहने वाले है. वहीं, ‘लॉलीपॉप लागेलू’ गाने की अलग ही पॉपुलैरिटी रही है. इस गाने को सभी खूब पसंद करते हैं. शादी से लेकर किसी अन्य पार्टी में लोग इस गाने को बजाते है. इस पर सभी जमकर नाचते भी है.

Also Read: भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने काली साड़ी में अपनी अदाओं से ढाया कहर, फैंस ने की जमकर तारीफ
शिवानी सिंह ने गाने में दी अपनी आवाज

भोजपुरी रैप सॉन्ग सुन मेरी लॉलीपॉप यशी फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है. इस गाने में पवन सिंह के साथ शिवानी सिंह ने अपनी आवाज दी है. यूट्यूब पर गाने के रिलीज होते ही लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं. गाने के वीडियो में लोगों ने गाने की जमकर तारीफ की है. साथ ही लोग इस गाने को खूब शेयर भी कर रहे हैं. पवन सिंह का अवचतार लोगों को गाने में खूब पसंद आ रहा है. प्रशंसक एक्टर की जमकर तारीफ कर रहे हैं. वहीं, पवन सिंह के गाने का लोगों को बेसब्री से इंतजार भी रहता है.

Also Read: PKL 2023: प्रो कबड्डी लीग की ‘पटना पाइरेट्स’ टीम को सरकार करेगी प्रायोजित, जानिए बिहार में कब होगा मुकाबला

Next Article

Exit mobile version