Loading election data...

Durga Puja: नवरात्रि पर गायक पंकज दुबे का धमाकेदार भोजपुरी गाना रिलीज, भक्ति में लीन हुए फैंस

‍Bhojpuri Song: भोजपुरी गायक पंकज दुबे का बढ़िया गाना रिलीज हुआ है. इस गाने को दुर्गा पूजा के खास अवसर पर गाया है. इसके सामने आने के बाद फैंस भक्ति में लीन नजर आए. गाने में गायक भी भक्ति में डूबे हुए है.

By Sakshi Shiva | October 19, 2023 3:15 PM
an image

‍Bhojpuri Song: भोजपुरी गायक पंकज दुबे का धमाकेदार भोजपुरी गाना रिलीज हुआ है. ” मां देवी दुर्गा के पवित्र पर्व नवरात्र के मौके पर भोजपुरी संगीत के प्रमुख गायक पंकज दुबे ने एक दिव्य भजन को लेकर बहुत ही उत्साहित हो रहे हैं. पंकज दुबे अपनी आवाज के साथ भक्तों के दिलों में उत्साह भरते हैं. इस भजन का नाम है – ‘तेरे दर पर आये है दीवाने,’ और पंकज दुबे के बोल भक्ति रस में रंग रहे हैं. पंकज दुबे ने इस गीत को आधिकारिक यूट्यूब चैनल ‘बी सीरीज म्यूजिक भक्ति ‘ पर प्रकाशित किया है, और इसे देवी दुर्गा के भक्तों के बीच अप्रतिम प्रतिस्पर्धा मिल रही है. नवरात्रि के इस पावन त्योहार के मौके पर, भोजपुरी संगीत में कई देवी गीत प्रकाशित हो चुके हैं. लेकिन गायक का यह गीत विशेष रूप से महत्वपूर्ण है. पंकज दुबे ने अपनी शानदार आवाज का उपयोग किया है, और इस गीत के संगीत वीडियो में वे भोजपुरी संगीत की नई पीढ़ी के प्रतिष्ठित गायक और गायिका के साथ दिखाई देते हैं.”


गायक ने लोगों से की अपील

पंकज दुबे के इस देवी भजन का थीम बेहद दिलचस्प है. पंकज दुबे ने इस गाने के जरिए देवी मां को कहा है की मां तेरे भक्त तेरा दर्शन करने तेरे दर पर आये है. इस गाने को लेकर पंकज दुबे ने बताया कि मां भवानी जगत जननी और मानवता के कल्याण की प्रतिमूर्ति हैं. हमने खूब सुना है कि शक्ति की अधिष्ठात्री देवी मां भवानी अपने भक्तों की पीड़ा को दूर करती है. उनके उलझन को सुलझाती हैं, अगर उनका स्मरण पूरी श्रद्धा और तन्मयता से की जाए. इस चीज को हमने अपने गीत में पिरोकर आपके सामने प्रस्तुत किया है. उम्मीद करता हूं कि आपको पसंद आएगी और आप मेरे हर गाने की तरह इसे भी खूब प्यार और आशीर्वाद देंगे. गायक ने लोगों से अपील की है कि वह इस गाने को खूब पसंद करें.

Also Read: बिहार: दुर्गा पूजा में सीने पर कलश स्थापित कर भक्ति में लीन है श्रद्धालु, कठिन साधना की देखें तस्वीरें
गाने में कई लोगों ने दिया योगदान

इस गाने में कई लोगों ने अपना योगदान दिया है. आपको बता दें कि पंकज दुबे के देवी भजन “तेरे दर पर आये है दीवाने ” के गीतकार मन्नू मिश्रा हैं. संगीतकार अविनाश अभिषेक हैं. डीओपी जीतेन्द्र हैं. कोरियोग्राफी पवन ने की है. पंकज दुबे ने नवरात्रि के इस पावन अवसर पर अपने इस गाने को लेकर दर्शकों से खूब सारे रिल्स बनाने की भी अपील की है और कहा है कि वह उन्हें अपना रिल्स बनाकर शेयर करें.

Also Read: बिहार: मैथिली भाषा के साहित्यकार पंडित गोविंद झा का 102 साल की उम्र में निधन, साहित्य जगत में शोक की लहर

Exit mobile version