Bhojpuri Gossip: फैंस जानना चाहते हैं कि Amrapali Dubey कब करेंगी शादी? कही ‘निरहुआ’ तो वजह नहीं

आम्रपाली दुबे की उम्र 35 साल से ज्यादा की है. इसके बाद भी उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है. इसके पीछे की वजह कई लोग भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ को मानते हैं. वहीं, आम्रपाली एक इंटरव्यू में बता चुकी हैं कि निरहुआ जैसा लाइफ पार्टनर मिलना बड़े सौभाग्य की बात होगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2022 12:12 PM

पटना. लाखों दिलों पर राज करने वाली भोजपुरी की मशहूर एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे को भला कौन नहीं जानता है? उनकी बेहतरीन अदाकारा हमेशा सुर्खियां बंटोरती है. अक्सर अपनी फोटो और वीडियोज़ को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं. फैंस तो उनके दिवाने हैं. ऐसे में फैंस यह जानना चाहते हैं कि आखिर उनकी पसंदीदा अभिनेत्री अभी तक सिंगल क्यों हैं? आखिर आम्रपाली दुबे ने अब तक शादी क्यों नहीं की.

‘निरहुआ जैसा लाइफ पार्टनर मिलना मुश्किल’

आम्रपाली दुबे भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की एक चर्चित चेहरा हैं. रिपोर्ट्स की मानें, तो आम्रपाली दुबे की उम्र 35 साल से ज्यादा की है. इसके बाद भी उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है. इसके पीछे की वजह कई लोग भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ को मानते हैं. वहीं, आम्रपाली एक इंटरव्यू में बता चुकी हैं कि निरहुआ जैसा लाइफ पार्टनर मिलना बड़े सौभाग्य की बात होगी. हालांकि, शादी ना करने को लेकर एक्ट्रेस ने कहा था कि उन्हें अभी तक कोई ऐसा नहीं मिला, जिससे वह शादी करके घर बसा सकें. यही वजह है कि वह अब तक सिंगल हैं.

2014 में की थी करियर की शुरुआत

बता दें कि आम्रपाली दुबे ने भोजपुरी में अपने करियर की शुरुआत 2014 में फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’से की थी. इस फिल्म में वो पहली बार दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ नजर आई थीं. फिल्म में निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था.

ये जोड़ी ने दिए हैं कई सुपरहिट फिल्में

निरहुआ और आम्रपाली भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री की जोड़ी है. दोनों एक दूसरे के साथ कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. फैंस भी इस जोड़ी पर खूब प्यार लुटाते हैं. माना जाता है कि जिस फिल्म में निरहुआ और आम्रपाली नजर आते हैं, वह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हो जाती है. आम्रपाली और निरहुआ भोजपुरी फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’,’बॉर्डर’,’निरहुआ चलल लंदन’,‘पटना से पाकिस्तान’ और ‘सिपाही’ जैसे 35 फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version