Bhojpuri Holi Songs: रंगों का त्योहार होली आ रहा है. होली एक ऐसा पर्व है, जिसमें लोग खुब मजे करते है. होली में गानों की बात नहीं हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता है. वहीं भोजपुरी गानों की तो बात ही निराली है. निरहुआ का मजेदार गीत ‘होली में सूचना जारी बा’ को आज भी लोग सुनना पसंद करते है. यह एक ऐसा गाना है, जिसमें निरहुआ खुब मस्ती करते हुए नजर आते है. इनके साथ अन्य कलाकार रंग बिरंगे पगड़ी में नजर आते है. यह सभी खेसारी से लेकर लालू यादव का नाम लेकर मजाक करते हुए नारे लगाते है. यहां तक की इस मजेदार गाने में नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी तक को याद किया जाता है. यह कहना भी गलत नहीं होगा कि इस गाने में होली की मस्ती से लेकर राजनीति का मजेदार रंग भी है. वहीं इस गाने के आखिरी में निरहुआ अपने प्रशंसकों से होली में राजनीति छोड़ प्यार से इस पर्व को मनाने की अपील भी करते है.यह एक ऐसा खूबसूरत गीत है, जिसमें देश भक्ति भी दिखाई देती है. आपको बता दें कि इस गाने को प्यारे लाल यादव ने लिखा है जबकि इसका म्यूजिक आशीष वर्मा ने दिया है. देखें इस गाने का मस्ती भरा वीडियो:
निरहुआ का गाना ‘नेताजी के होली’ बहुत ही मजेदार गीत है. इस गाने में रिपोर्टर भी होता है, जो नेताजी निरहुआ से मजेदार सवाल करता है. गाने में बताया जाता है कि सभी नेता अपने-अपने पार्टी के रंग लेकर बैठे होते है. गाने में दर्शकों को नेताजी की मजेदार लड़ाई देखने को मिलती है. ओवैसी से लेकर अखिलेश यादव की होली इस गाने में दर्शकों को देखने को मिलती है. गाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से खाते में पैसे को डालने की भी मांग की जाती है. दरअसल, एक नेता प्रधानमंत्री से बड़े ही मजेदार अंदाज में अपने बैंक खाते में पैसे डालने की मांग करने है. वह यह भी कहते है कि अगर पैसा नहीं तो कम से कम चुनाव ही टाल दीजिए. अगर किसी ने यह गीत नहीं सुना है तो उसे एक बार यह गीत जरुर सुनना चाहिए. रंगों का मजेदार खेल इस गाने में दिखाया गया है. इस गाने के बारे में यह भी कहा जाता है कि इस गाने के जरिए निरहुआ ने अखिलेश यादव को चुनाव का समीकरण समझाया है. निरहुआ के इस गाने में सबकी पसंदीदा अक्षरा सिंह भी नजर आ रही है. इस आगे को भी प्यारे लाल यादव ने लिखा है जबकि इसका म्यूजिक आशीष वर्मा ने दिया है. देखें यह मजेदार होली का गीत:
होली में ‘टीरी री री पू’ निरहुआ का एक ऐसा भोजपुरी गीत है, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है. इस गाने में गांव के सुकून भरे परिवेश को दिखाया गया है. साथ ही साइकिल से निरहुआ जाते हुए नजर आते है. उनके साथ उनके साले होली में मस्ती करते दिखाई देते है. वहीं निरहुआ अपने ससुराल पहुंच होली खलते है. आपको बता दें कि इस गाने को निरहुआ और आशीष वर्मा पर फिल्माया गया है.