Bhojpuri: भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार जिनके महज नाम का डंका विदेशों तक बजता है. हम बात कर रहे हैं. भोजपुरी के सबसे बड़े स्टार और सिंगर दिनेश लाल यादव (Dinesh lal yadav) की. ‘निरहुआ’ नाम से फेमस दिनेश लाल आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. लेकिन क्या आप निरहुआ की पत्नी के बारे में और उनके बच्चों के बारे में जानते हैं. इस आर्टकिल में हम आपको निरहुआ के पर्सनल और लव लाइफ के बारे में बताएंगे.
दिनेश लाल यादव निरहुआ का जन्म 2 फरवरी 1979 को हुआ था.’निरहुआ’ उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के एक छोटे से गांव टंडवा के मूल निवासी हैं. दिनेश का बचपन भी अभाव में गुजरा है. निरहुआ के माता-पिताके अलावा उनके परिवार में छोटा भाई परवेश और बहन ललिता हैं. परवेश एक्टर हैं और मुंबई में ही रहते हैं, जबकि ललिता की शादी हो चुकी है.
दिनेश लाल यादव की शुरुआती शिक्षा-दीक्षा कोलकाता में ही हुई. दिनेश ने मलिकपुरा कॉलेज से बीकॉम की पढ़ाई पूरी की है. दिनेश लाल यादव ने भोजपुरी में अपने करियर की शुरुआत बिरहा गायकी से की थी. इसके बाद वह अपनी एल्बम लेकर आए.साल 2009 में उन्होंने भोजपुरी फिल्म ‘निरहुआ रिक्शावाला’ से फिल्मों की दुनिया में कदम रखा. ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई.
दिनेश लाल यादव की शादी साल 2000 में हुई थी. दिनेश की वाइफ का नाम मंशा देवी है. वो दिनेश के साथ ही मुंबई में रहती हैं. दिनेश लाल यादव को एक बेटी और दो बेटा है. बेटी का नाम अदिति और बेटे का नाम आदित्य यादव व अमित यादव है. वह अपने माता-पिता के साथ मुंबई में ही रहते हैं.वाइफ लाइमलाइट से दूर रहती है.
‘निरहुआ’ की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वे जब भी कहीं जाते हैं उनको देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ती है भाजपा ने उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ सीट से उन्हें लोकसभा चुनाव 2019 का प्रत्याशी बनाया था।. वह यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के खिलाफ चुनावी मैदान में थे. उस गौरान उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन धुन के पक्के निरहुआ ने हार नहीं मानी और आखिरकार बीजेपी के टिकट पर ही निरहुआ ने लोकसभा उपचुनाव में आखिरकार आमजमगढ़ के चुनावी किले पर फतह हासिल की.
निरहुआ का नाम इंडस्ट्री की एक्ट्रेस संग जुड़ता ही रहा है. भोजपुरी फिल्म ‘निरहुआ रिक्शावाला’के बाद दिनेश का नाम एक्ट्रेस पाखी हेगड़े के साथ जोड़ा गया था. खबरें तो ये भी थीं कि दोनों ने शादी कर ली ह, पर ये महज अफवाह ही साबित हुई थी. इसके बाद निरहुआ का नाम आम्रपाली के साथ जोड़ा गया.हालांकि निरहुआ या आम्रपाली दोनों में से कभी किसी ने इस रिश्ते को लेकर कुछ नहीं कह. माना जाता है कि साथ काम करते हुए इन दोनों की दोस्ती हुई और फिर दोस्ती प्यार में बदल गई.