Bhojpuri: विवाह के इस लग्न में मनीषा का ये लोक गीत ‘आजु जनकपुर में मड़वा’ हुआ Viral, देखें VIDEO

इन दिनों हिंदू संस्कृति के अनुसार शादी- विवाह का शुभ कार्य खूब हो रहा है. इसको लेकर लोक गीत काफी प्रचलन में है. वहीं, लोक गायिका मनीषा श्रीवास्तव का नया गीत 'आजु जनकपुर में मड़वा' सोशल मीडिया पर छा गया है. इस गाने को जमकर शेयर किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2022 8:15 PM

पटना. विवाह का सीजन शुरू हो चुका है. गोवर्धन पूजा के बाद हिंदू संस्कृति में लग्न शुरू हो जाता है. विवाह के दौरान रश्मों को लेकर भी कई लोकगीत हैं. वहीं, विवाह के दौरान इन रश्मों को लेकर युवा लोक गायिका मनीषा श्रीवास्तव का एक नया गाना आया है. इस नया गीत का बोल ‘आजु जनकपुर में मड़वा, बड़ा सुहावन लागे’ है. जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है.

‘आजु जनकपुर में मड़वा’ गीत को लोग कर रहे हैं काफी पसंद

लोकगीत ‘आजु जनकपुर में मड़वा, बड़ा सुहावन लागे’ को MANISHA SRIVASTAVA यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इस गाने में खुद लोक गायिका मनीषा श्रीवास्तव ने अपनी आवाज दी है. इस गाने को एक सप्ताह के अंदर ही हजारों लोग देख चुके हैं. इस गाने में म्यूज़िक राजन कुमार ने दिया है. वीडियो को एडिट सचिन कश्यप ने किया है. गाने को बिल्कुल पारंपरिक रूप में फिल्माया गया है.


ये गीत हल्दी माड़वा रश्म को लेकर है

लोक गायिका मनीषा श्रीवास्तव के इस नये गीत में शादी के रश्मों की चर्चा है. इन रश्मों को लेकर अलग-अलग तरह का गीत है. गाने में इन रश्मों को ही दिखाया गया है. इस माड़वा गीत ‘आजु जनकपुर में मड़वा, बड़ा सुहावन लागे’ को बेटी के विवाह में हल्दी माड़वा रश्म के समय गाया जाता है. जिसे इस गीत में दिखाया गया है. जो शादी के दौरान गाया जाता है.

मनीषा श्रीवास्तव पारंपरिक गीतों के लिए जानी जाती हैं

बता दें कि लोक गायिका मनीषा श्रीवास्तव रोहतास की रहने वाली हैं. मनीषा श्रीवास्तव लोक गीत को लेकर जानी जाती हैं. इनके कई लोक गीत काफी फेमस है. छठ महापर्व को लेकर गाए इनके गीत को काफी पसंद किया जाता है. भोजपुरी वर्ग के दर्शकों में इनकी एक अलग पहचान है. ये पारंपरिक गीतों को काफी प्रमोट भी करती हैं.

Next Article

Exit mobile version