Bhojpuri News: गणतंत्र दिवस पर रिलीज होगी निरहुआ और आम्रपाली की सुपरहिट फिल्म ‘राजा डोली लेके आजा’
Bhojpuri News: दिनेश लाल यादव और आम्रपाली की नई फिल्म 'राजा डोली लेके आजा' रिलीज होने वाली है. दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी इस गणतंत्र दिवस के अवसर पर दर्शकों को बड़े पर्दे पर धूम मचाते नजर आने वाली है.
Bhojpuri News: भोजपुरी इंडस्ट्री के जुबली स्टार और आजमगढ़ से सांसद दिनेश लाला यादव निरहुआ और यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे की जोड़ी पर्दे पर सबसे ज्यादा पसंद की जाती है. अब तक निरहुआ और आम्रपाली दुबे ने 30 से अधिक फिल्मों में एक साथ काम किया है. दिनेश लाल यादव और आम्रपाली की नई फिल्म ‘राजा डोली लेके आजा’ रिलीज होने वाली है. दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी इस गणतंत्र दिवस के अवसर पर दर्शकों को बड़े पर्दे पर धूम मचाते नजर आने वाली है. निरहुआ और आम्रपाली की फिल्म राजा डोली लेके आजा गणतंत्र दिवस के अवसर पर यानी 26 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जिसकी सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. फिल्म रिलीज को पूरी तरह से तैयार भी है.
पारिवारिक फिल्म है ‘राजा डोली लेके आजा’
भोजपुरी फिल्म ‘राजा डोली लेके आजा’ संपूर्ण पारिवारिक फिल्म है, जिसमें निरहुआ और आम्रपाली को उनके फैंस इस साल में पहली बार सिनेमाघरों में देख पाएंगे. एक बेहद सामाजिक और पारिवारिक फिल्म है, जिसमें एक से एक हिट गानों के साथ-साथ संवाद और स्क्रीनप्ले फिल्म को और भी खास बनाता है. फिल्म ‘राजा डोली लेके आजा’ की कहानी दर्शकों से खूब कनेक्ट कर पाएगी, यह कहना है फिल्म के निर्देशक सुजीत कुमार सिंह का. सुजीत ने बताया कि यह फिल्म सभा को सिनेमाघरों में जाकर अपने परिवार और दोस्तों के साथ देखना चाहिए. वे लोग इस फिल्म को जरूर देखें जिन्हें लगता है कि भोजपुरी फिल्में अश्लील होती है.
Also Read: भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड में सांसद निरहुआ और आम्रपाली दुबे का दिखा जलवा, जानें किसे मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड
गणतंत्र दिवस पर रिलीज होगी निरहुआ और आम्रपाली की फिल्म
बिना देखे किसी को भी जज करना सही नहीं होता है. हमारी यह फिल्म किसी भी बॉलीवुड फिल्म से कम नहीं है. इसलिए सबों से विशेष आग्रह है कि आप हमारी फिल्म को सिनेमाघरों में जाकर देखें और अपनी प्रतिक्रिया भी जरूर दें. मधुर गीतों से सजी बेहतरीन पारिवारिक फिल्म ‘राजा डोली लेके आजा’ के संगीतकार मधुकर आनंद और रजनीश मिश्रा हैं. गीतकार प्यारे लाल यादव, सच्चिदानंद कवच, सत्या सावरकर, आशुतोष तिवारी और संतोष उत्पाती हैं. फिल्म की कहानी वीरू ठाकुर ने लिखी है.