15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhojpuri Holi Song: होली पर निरहुआ का नया गाना रिलीज, वायरल हो रहा VIDEO

Bhojpuri Holi Song:होली का त्योहार आ रहा है. होली को लेकर लोग लगातार तैयारियों में जुटे है. होली रंगों का त्योहार तो है ही, लेकिन गानों के बिना भी यह त्योहार अधूरा है. वहीं होली में भोजपुरी गानों की बात ही कुछ है. लोग भोजपुरी गीतों के साथ होली मनाना काफी पसंद करते है.

Bhojpuri Holi Song: होली का त्योहार आ रहा है. होली को लेकर लोग लगातार तैयारियों में जुटे है. होली रंगों का त्योहार तो है ही, लेकिन गानों के बिना भी यह त्योहार अधूरा है. वहीं होली में भोजपुरी गानों की बात ही कुछ है. लोग भोजपुरी गीतों के साथ होली मनाना काफी पसंद करते है. इसी बीच भोजपुरी के चर्चित अभिनेता सह गायक दिनेश लाल निरहुआ का नया गाना रिलीज हुआ है. इस नए गाने को लोग काफी पसंद कर रहे है. सिर्फ इतना ही नहीं रिलीज होते ही यह गाना तुरंत वायरल भी हो गया है.

नीलम गिरी के साथ किया कमाल

होली को लेकर भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में गाना जरुर रिलीज होता है. लोग इन गानों को पसंद भी करते है. कई लोगों का मानना है कि बिहार की होली भोजपुरी गानों के बिना अधूरी है. वहीं अगर भोजपुरी के सुपर स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ की बात करें तो भोजपुरी में इनके कई गाने है. इनके गानों के लोग दीवाने भी है. इसी बीच निरहुआ का नया गाना ‘मलपुआ जइसन गाल’ रिलीज हुआ है. इस गाने में निरहुआ भोजपुरी की चर्चित अभिनेत्री नीलम गिरी के नजर आ रहे है. यह गीत वेव म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है.

दर्शकों का मिल रहा प्यार

निरहुआ इस गाने में नीलम गिरी के साथ होली पर ठुमके लगाते नजर आ रहे है. वह नीलम गिरी के गालों की तुलना मलपुआ से करते दिख रहे है. इस गाने में दर्शकों को दोनों के बीच की मस्ती देखने को मिलती है. वहीं निरहुआ के रंग लगाने के बाद नीलम गिरी उनसे भागते हुए नजर आती है. दरअसल, निरहुआ को वह कहती है कि रंगों के कैमिकल से उन्हें परेशानी होती है. वह रंगों से बचती नजर आती है. वहीं दर्शक इस गाने को बहुत पसंद कर रहे है. सभी इस गाने की जमकर तारीफ कर रहे है. रिलीज होने के साथ ही यह गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

Also Read: Bhojpuri Holi Songs: होली पर निरहुआ का जलवा बरकरार, ये भोजपुरी गीत लोगों को आज भी बना रहे दीवाना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें