अक्षरा सिंह को स्टेज पर चढ़ते ही जाना पड़ा वापस, जमकर चले जूता-चप्पल, जानिए वजह…

Bhojpuri News: आजमगढ़ महोत्सव में रविवार की शाम भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह जैसे हीं स्टेज पर चढ़ी बवाल मच गया. अक्षरा सिंह की एक झलक देखने के लिए वहां की भीड़ बेकाबू थी. पहले धक्कामुक्की हुआ फिर वह हंगामा में बदल गया.

By Abhinandan Pandey | September 23, 2024 1:41 PM

Bhojpuri News: आजमगढ़ महोत्सव में रविवार की शाम भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह जैसे हीं स्टेज पर चढ़ी बवाल मच गया. अक्षरा सिंह की एक झलक देखने के लिए वहां की भीड़ बेकाबू थी. पहले धक्कामुक्की हुआ फिर वह हंगामा में बदल गया. देखते हीं देखते एक दूसरे पर जूता-चप्पल चलने लगा. जब यह बेकाबू भीड़ और वहां चल रहा हंगामा पुलिस के कंट्रोल से बाहर होते दिखा तो अक्षरा सिंह ग्रीन रूम में वापस चली गईं.

करीब आधे या एक घंटे बाद किसी तरह लोग शांत हुए तो अक्षरा दोबारा स्टेज पर आईं और एक से एक गीतों से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. बता दें की आजमगढ़ के हर्रा की चुंगी स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में इन दिनों आजमगढ़ महोत्सव चल रहा है. रविवार को इसका आखिरी दिन था. पूरी भीड़ अक्षरा को देखने के लिए थी. जैसे हीं 9 बजा और अक्षरा का नाम पुकारा गया भीड़ बेकाबू हुई और हंगामा मच गया.

स्टेज के करीब आने को लेकर हुआ बवाल

बता दें कि प्रोग्राम देखने के लिए लोगों में एक दूसरे से आगे आने की होड़ लगी थी. हर व्यक्ति अक्षरा सिंह को पास से देखने को इच्छुक था. इस भीड़ को बेकाबू होते ही महोत्सव स्थल पर हंगामा मच गया. धक्का मुक्की शुरू हुई तो ऐसा लगा जैसे समुंद्र की लहरें पीछे से स्टेज की तरफ तो कभी बाएं से दाएं हिलोरे मार रही हों. इन सब के बीच सबसे ज्यादा परेशानी परिवार के साथ पहुंचे लोगों को झेलनी पड़ी. पुलिस वालों ने लोगों को धक्का मुक्की से रोकने की कोशिश की तो हंगामा और रौद्र रूप ले लिया.

Also Read: बिहार में अब खाकी वर्दी पहन बनाई रील्स तो होगी कार्रवाई, खतरे में पड़ जाएगी नौकरी, पढ़ें नियम…

देखते हीं देखते चलने लगा जूता-चप्पल

देखते हीं देखते एकाएक जूता-चप्पल भी चलने लगे. एक तरफ बेकाबू भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस मशक्कत कर रही थी दूसरी तरफ मामला बिगड़ता देख अक्षरा सिंह स्टेज से ग्रीन रूम में चली गईं. कार्यक्रम को बीच में ही रोकना पड़ा. करीब आधे घंटे तक पुलिस लोगों को शांत करने में लगी रही.

लगातार स्टेज से भी लोगों को शांत रहने और अपनी जगह से ही कार्यक्रम का आनंद लेने की अपील की जा रही थी. इसके बाद किसी तरह मामला शांत हुआ और अक्षरा दोबारा स्टेज पर पहुंचीं और लोगों को अपने गीतों और लटके झटके से झूमा दिया.

ये वीडियो भी देखें…

Next Article

Exit mobile version