Loading election data...

Bhojpuri News: दर्दभरे दिनों को याद कर भावुक हुए खेसारी लाल, बोले- मेरे मुंह पर कैसेट फेंक मेरी मां को गाली दी

Bhojpuri News: खेसारी लाल यादव ने अपने इंटरव्यू में बात करते हुए कहा कि करियर की शुरुआती दौर में मुझे बहुत ही कष्ट झेलना पड़ा. मैं कड़ी धूप में सिर्फ 5 रुपये बचाने के लिए मोतीहारी से मोहम्मदपुर गया था और वहां से पैदल आया था.

By Radheshyam Kushwaha | January 20, 2023 7:23 PM
an image

Bhojpuri News: भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की कामयाबी तो सभी को याद होगी. लेकिन इस कामयाबी को पाने के लिए खेसारी लाल यादव को किन-किन परिस्थितियों से गुजरना पड़ा होगा, इसकी जानकारी बहुत कम ही लोगों को पता होगा. खेसारी लाल यादव को इस मुकाम पर पहुंचने के लिए खूब उतार-चढ़ाव से गुजरना पड़ा है. एक निजी चैनल के साथ बात करते हुए खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने अपने सभी दर्द भरे लम्हों का जिक्र किया है.

खेसारी लाल यादव की स्ट्रगल स्टोरी

खेसारी लाल यादव ने अपने इंटरव्यू में बात करते हुए कहा कि करियर की शुरुआती दौर में मुझे बहुत ही कष्ट झेलना पड़ा. मैं कड़ी धूप में सिर्फ 5 रुपये बचाने के लिए मोतीहारी से मोहम्मदपुर गया था और वहां से पैदल आया था. खेसारी लाल यादव ने कहा कि कई बार मेरी बेइज्जती की गयी थी. मेरी मेहनत पर लोग पानी फेर दिया करते थे. इंटरव्यू में खेसारी लाल यादव ने कहा कि मैं उस व्यक्ति का नाम तो नहीं बताऊंगा, लेकिन उस शख्स ने मेरे मुंह पर मेरी कैसेट फेंककर मारी और मेरी मां को गाली दी थी. उस दिन मैं बहुत रोया था. ऐसे कई किस्से मेरे साथ बार-बार हुए.

Also Read: भोजपुरी गाना में दिखा हरियाणवी तड़का, सुपरहिट डांसर सपना चौधरी ने पवन सिंह के साथ उड़ाया गर्दा, Video Viral
खेसारी लाल ने सुनाई दर्द भरी कहानी

खेसारी लाल ने कहा कि कैसेट रखने के लिए मैं लगातार तीन दिन तक गमछा ओढ़े एक कैसेट की दुकान के बाहर सोया रहा था. ताकि वह किसी दिन मेरी कैसेट रख ले. खेसारी लाल यादव ने आगे कहा ‘मेरी हालत को देख उस आदमी ने मेरा कैसेट लिया था. मैं आज भी उस आदमी को भूला नहीं हूं. 12 साल हो गए हैं. मैं बिहार के हर डीलर का नाम जानता हूं, क्योंकि मैं हर जगह गया हूं और मैंने अपनी कैसेट खुद बेची हैं.

Exit mobile version