भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह व उनकी पत्नी समझौते के लिए पहुंचे आरा कोर्ट, पर नहीं बनी बात, देखें तस्वीरें
Bhojpuri News: भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह व उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच कुटुंब न्यायालय सिविल कोर्ट, आरा में तलाक के मामले की सुनवाई हो रही है. इसमें काउंसेलिंग के लिए पवन सिंह व उनकी पत्नी कोर्ट पहुंचे.
भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह व उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच कुटुंब न्यायालय सिविल कोर्ट, आरा में तलाक के मामले की सुनवाई चल रही है. इसमें काउंसेलिंग के लिए पवन सिंह व उनकी पत्नी आये, लेकिन समझौता नहीं हो पाया.
कोर्ट में आदेश अनुसार, दोनों को परिसर में एक घंटे के लिए बातचीत करने का समय दिया गया. इसका निष्कर्ष नहीं निकला. वहीं, ज्योति सिंह के वकील ने कहा कि अब समझौता नहीं होगा.
पवन सिंह की न्यायालय में आने की खबर सुनकर उनको देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इससे कोर्ट परिसर में लोगों को परेशानी हुई.
इस दौरान सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे. पवन सिंह का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा है. इसी बीच वह समझौते के लिए कोर्ट पहुंचे थे.
भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के तलाक मामले का कोई परिणाम नहीं निकल पाया है.
पवन सिंह ने आरा के फैमिली कोर्ट में अपनी पत्नी ज्योति सिंह से तलाक के लिए अर्जी दी थी, जिसे लेकर बुधवार को दोनों कोर्ट में हाजिर हुए.
ज्योति सिंह के वकील विष्णुधर पांडेय ने बताया कि कोर्ट में जस्टिस श्वेता सिंह के सामने पवन सिंह और ज्योति सिंह ने अपनी दलीलें पेश की थी. पवन सिंह ने ज्योति सिंह के सामने तलाक के बाद देश के किसी भी शहर में एक मकान, बच्चों की पढ़ाई और रहने का खर्च देने की बात कहीं, लेकिन ज्योति सिंह ने इन सभी दलीलों को ठुकरा दिया है.
अभिनेता की पत्नी ज्योति सिंह का कहना है कि पवन सिंह उसे एक मकान के साथ-साथ पांच करोड़ रुपए भी दें, जिससे उनका भविष्य में गुजारा हो सके. ज्योति ने कहा है कि अगर पवन सिंह ऐसा नहीं करते हैं तो आगे वह आगे भी केस लड़ना जारी रखेंगी. फिलहाल, करीब ढाई घंटे चली सुनवाई के बाद भी कोर्ट में कोई बात नहीं बन पाई.