Loading election data...

Bhojpuri: खेसारी के प्रोग्राम में डांस देखने के लिए भारी बवाल, बेकाबू भीड़ ने स्टेज तक को नहीं छोड़ा

नवादा के एक कार्यक्रम में अभिनेता खेसारी लाल यादव और नम्रता मल्ला, छोटू छलिया सहित दर्जनों कलाकार व पूरी टीम ने प्रस्तुति दी. स्टेज पर खेसारी लाल यादव के पहुंचते ही भीड़ बेकाबू हो गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2022 11:48 AM

नवादा. जिले के रजौली व सिरदला थाने के सीमा क्षेत्र गया रजौली एसएच 70 पर जमुगाय नदी किनारे सार्वजनिक छठ पूजा समिति जमुगाय की ओर से मंगलवार की देर रात रंगारंग कार्यक्रम हुआ. इस कार्यक्रम में रजौली अनुमंडल के सभी पदाधिकारी एक-एक मजिस्ट्रेट के साथ जगह जगह पर पुलिस बल के साथ तैनात रहे. इस कार्यक्रम में भोजपुरी गायक सह भोजपुरी सिनेमा जगत के अभिनेता खेसारी लाल यादव और नम्रता मल्ला, छोटू छलिया सहित दर्जनों कलाकार व पूरी टीम ने प्रस्तुति दी. स्टेज पर खेसारी लाल यादव के पहुंचते ही भीड़ बेकाबू हो गयी.

बेकाबू भीड़ के बवाल के बाद हो गया स्टेज धराशायी

खेसारी लाल यादव के इस कार्यक्रम में बेकाबू भीड़ बैरिकेडिंग के अंदर लगी कुर्सियों को रौंदते दर्शक स्टेज के पास पहुंच गये. इसमें अतिथियों को बैठने को लगा स्टेज धराशायी हो गया. इससे अफरातफरी मच गयी. तीन थानों की पुलिस ने मोर्चा संभाल कार्यक्रम को आगे बढ़ाने में सहयोग किया. कार्यक्रम का उद्घाटन राज्य सहकारिता मंत्री व गया जिले के बेला विधायक सुरेंद्र यादव ने फीता काट कर किया. उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजनों से नयी उर्जा का संचार होता है. ऐसे कार्यक्रमों से एक सामाजिक सौहार्द का वातावरण बनता है.

‘अगर राजद दोनों सीटों से नहीं जीता, तो राजनीति से इस्तीफा दे देंगे’

सुरेंद्र यादव ने कहा कि लोगों से संयमित होकर कार्यक्रम का आनंद लेने की अपील की. बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को लालटेन छाप पर वोट देने, मोकामा व गोपालगंज में दोनों सीटों पर राजद के जीतने की बात के साथ ही उन्होंने कहा कि अगर राजद दोनों सीटों से नहीं जीता, तो राजनीति से इस्तीफा दे देंगे. लाखों दर्शकों ने मंत्री के भाषण पर जोरदार समर्थन जताया.

पूरी रात लोग नाचते और झूमते रहे

आयोजन समिति के अध्यक्ष मुकेश यादव उर्फ मुकेश डॉन ने लोगों के प्रति आभार प्रकट किया. कहा कि सामूहिक सहयोग से ही इतना बड़ा आयोजन संभव हो पाया है. कार्यक्रम का शुभारंभ खेसारी लाल यादव ने माता रानी की भेंट से की. उन्होंने कई भोजपुरी गीत गाकर लोगों को झूमने पर विवश कर दिया. कार्यक्रम शुरू होते ही लोगोंं का जोश चरम पर पहुंच गया. पूरी रात लोग नाचते और झूमते रहे. इन दोनों कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति देकर लोगों का मनोरंजन किया. कार्यक्रम की सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि देखने के लिए लोग तार के पेड़ व सीसम के पेड़ पर चढ़ गये.

लाखों की संख्या में दर्शक रहे मौजूद

कार्यक्रम के आयोजनकर्ता मुकेश यादव रजौली व धरौन्ध पंचायत के मुखिया लखी नारायण गुप्ता ने अतिथियों को शॉल भेंट कर सम्मानित किया. मौके पर रजौली विधायक प्रकाशवीर,एमएलसी अशोक यादव, अनुमंडल पदाधिकारी आदित्य कुमार पीयूष समेत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस निरीक्षक थाना प्रभारी सिरदला सरोज कुमार रजौली थाना प्रभारी दरबारी चौधरी और उप प्रमुख ,प्रमुख मुखिया सहित लाखों की संख्या में दर्शक लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version