25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhojpuri Chhath Song: खेसारी लाल यादव छठ पर्व के लिए चले ‘नारियल’ खरीदने, धनी ने बताया कैसा लेना है

भोजपुरी फिल्म के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव ( Khesari Lal Yadav ) का नया छठ गीत ( chhath song) 'नारियल' रिलीज हुआ है. इस गीत में छठ से पहले बाजार जाने को लेकर संवाद है. इसमें वो पूछ रहे हैं कि धनी बाजार से क्या- क्या लेना है.

पटना. कार्तिक महीना शुरू होते ही बिहार सहित पूरे देश में छठ महापर्व ( Chhath) का माहौल हो जाता है. बिहार वासियों के लिए छठ पर्व की महत्ता सबसे ज्यादा है. भोजपुरी इंडस्ट्री ( bhojpuri Film) भी इस पर्व को लेकर पीछे नहीं रहने वाला है. इन दिनों भोजपुरी के कलाकार भी छठ को लेकर खूब गीत बना रहे हैं. वहीं, भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव ( Khesari Lal Yadav) की एक छठ गीत यूट्यूब पर छाए हुए हैं. इस भोजपुरी गीत का बोल ‘नारियल’ ( naariyal) है.

खेसारी लाल यादव ( Khesari Lal Yadav ) ने छठ पर भोजपुरी गीत किया रिलीज

गाने में खेसारी लाल यादव छठ के लिए बाजार करने जा रहे हैं. उससे पहले पूछ रहे हैं कि धनी क्या- क्या लेना है. इस पर उनकी धनी जवाब देती हैं कि सूखल नारियल और फल हरा लेना है. गाने में खेसारी कुर्ता पजामा पहने हुए हैं. बहुत ही शानदार ही दिख रहे हैं. सभी ने परंपरागत ड्रेस पहने हुए हैं. गाना देख छठ को याद दिलाता है और इसकी महत्ता को बताता है.

गीत ‘नारियल’ (naariyal)  2 घंटे में मिला 2 लाख व्यू

खेसारी लाल यादव के छठ महापर्व को लेकर नया गाना आया है. इस गीत का बोल ‘नारियल’ है. मात्र दो घंटे हुए रिलीज के बाद ही 2 लाख व्यू मिल चुका था. इस गीत को खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज ( shilpi raj) ने गाया है. इस गाने को Saregama Hum Bhojpuri यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.

अंकुश राजा का ये छठ पर गीत भी है हिट

वहीं, कार्तिक महीना शुरू होने के साथ ही, इंटरनेट पर छठ के गीत सबसे ज्यादा सर्च किये जा रहे हैं. ऐसे में हर भोजपुरी एक्टर सिंगर के द्वारा रोज एक नया गीत रिलीज किया जा रहा है. इसी कड़ी में भोजपुरी सिंगर कल्पना और सिंगर और एक्टर अंकुश राजा के एक गीत लोगों के द्वारा काफी सराहा जा रहा है. इस मार्मिक गीत का बोल ‘सईयां के संगे देबो अरघिया’ लोगों के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. अभी तक इस गीत हो रिलीज होने के बाद से हजारों लोगों ने देखा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें