14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO: पतिया नतिया पटना बा…गाने पर फ्री सेवा देने वाली एंबुलेंस में लगे बार बालाओं के ठुमके

एंबुलेंस में पतिया नतिया पटना बा...गाने पर बिहार के सीवान में अश्लील डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है..

Siwan Viral Video News बिहार के सीवान में एक एंबुलेंस में बार बालाओं के ठुमके का वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video on Bhojpuri Song) हो रहा है. भोजपुरी गीत ‘पतिया नतिया पटना बा….’ (Patiya Natiya Patna Ba Bhojpuri Song)पर बार बाला नाच रही और एंबुलेंस के अंदर बैठे लड़के उनके ठुमके का आनंद ले रहे हैं.

दरअसल, सीवान के दरौली थाना क्षेत्र के गौरी गांव के एक समारोह में आर्केस्ट्रा चल रहा था. आर्केस्टा में बार बालाओं का डांस देखने के लिए कुछ लोग एंबुलेंस से वहां पहुंचे और वे लोग मरीजों को फ्री सेवा देने वाले एंबुलेंस के अंदर बैठकर डांस देखने लगे. वायरल हो रहे 19 सेकंड के वीडियो में बार बाला एम्बुलेंस के बाहर डांस कर रही हैं और एंबुलेंस में बैठे पांच -छह आर्केस्ट्रा में आई नर्तकियों के अश्लील डांस देखते दिख रहे हैं. वायरल वीडियो में भोजपुरी गीत पतिया नतिया पटना बा पर बार बाला नाच रही और अंदर एंबुलेंस में बैठे लड़के उनके ठुमके का आनंद लेते दिख रहे हैं.

एंबुलेंस सीवान के दरौली प्रखंड स्थित बभनौली का बताया जा रहा है. लोगों की सेवा के लिए श्रीराम जानकी ठाकुर सूर्यनारायण दास सोशल ट्रस्ट द्वारा इसे चलाया जाता है. ये एंबुलेंस सेवा मैरवा, सिवान, पटना, देवरिया, गोरखपुर के बीच निशुल्क चलाया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें