24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhojpuri Song: भोजपुरी की शकिरा के साथ रितेश पांडे का रोमांस Video Viral फैंस देख बोले-‘लाल घघरी’ बवाल है

Bhojpuri Song: करीना कपूर (Kareena Kapoor) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के गाने ‘लाल घाघरा’ (Laal Ghaghara) का भोजपुरी वर्जन ‘लाल घघरी’ (Laal Ghaghri) रितेश पांडे ने बनाया है. इस गाने में एक्ट्रेस वर्षा पंत भी हैं, जिन्हें भोजपुरी की शकीरा कहा जाता है.

पटना. भोजपुरी इंडस्ट्री में सिंगर रितेश पांडे (Ritesh Pandey) अपने बेहतरीन गायिकी के लिए जाने जाते हैं. इनके आवाज के जादू में भोजपुरी फैंस दिवाने हैं. रितेश पांडे गायिकी के साथ अपने अदायगी के लिए भी जाने जाते हैं. इनका एक नया रीमेक गाना आज कल सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. फैंस जमकर इसे शेयर कर रहे हैं. ये गाना बॉलीवुड की बेबो यानी कि करीना कपूर (Kareena Kapoor) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के गाने ‘लाल घाघरा’ (Laal Ghaghara) का भोजपुरी वर्जन ‘लाल घघरी’ (Laal Ghaghri) हैं.

इस गाने में हैं भोजपुरी की शकीरा

‘लाल घघरी’ भोजपुरी गाना का वीडियो VYRL Bhojpuri के यूट्यूब चैनल की ओर से जारी किया गया है. इस गाने में रितेश पांडे और एक्ट्रेस वर्षा पंत (Varsha Pant) जबरदस्त डांस मूव्स देखा जा सकता है. जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. वीडियो में एक्ट्रेस की बोल्ड और ग्लैमरस अदाएं देखने के लिए मिल रही है. एक्ट्रेस वर्षा पंत को भोजपुरी की शकीरा भी कहा जाता है. इस गाने को बॉलीवुड स्टाइल (bollywood) में शुटिंग किया गया है. वहीं, गाने में रितेश पांडे का जबरदस्त स्वैग देखने के लिए मिल रहा है. उनका ऐसा अंदाज पहले कभी नहीं देखा गया है.

‘लाल घाघरा’ गाने का है ये भोजपुरी वर्जन

‘लाल घघरी’ गाना करीना कपूर और अक्षय कुमार का गाना ‘लाल घाघरा’ का भोजपुरी वर्जन है. भोजपुरी में इसका बोल ‘लाल घघरी’ रखा गया है. दोनों के फर्स्ट लिरिक्स तो एक जैसे ही हैं लेकिन भोजपुरी के गाने के बाकी के बोल एकदम अलग हैं और इसका म्यूजिक भी उससे काफी अलग है. बोल एक होने की वजह से इसे हिंदी गाने का भोजपुरी वर्जन कहा जा सकता है. गाने को रिलीज हुए कुछ ही देर हुई है.

रितेश पांडे ने गाया है ये गाना

बता दें कि इस गाने के वीडियो में दोनों सितारों का जबरदस्त रोमांस और डांस देखने को मिल रहा है. इस गाने को रितेश पांडे और अलका सिंह पहाड़िया ने गाया है. वहीं बिट्टू विद्यार्थी ने इस गाने के बोल लिखे हैं जबकि म्यूजिक विनय विनायक के हैं. गाने को बेहद शानदार तरीके से फिल्माया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें