पटना: भोजपुरी फिल्म ( Bhojpuri Film ) की लोकप्रियता अभी पूरे देश में है. इन दिनों कोई भी भोजपुरी गाना काफी हिट हो रहा है. वहीं, भोजपुरी इंडस्ट्री में अपने आवाज और एक्टिंग से जाने वाले अभिनेता अरविंद अकेला कल्लू ( Arvind Akela Kallu ) का एक गाना रिलीज हुआ है. इसका बोल ‘गंगा जमुनिया’ ( Ganga Jamuniya ) है. इसे भोजपुरी दर्शक खूब पंसद कर रहे हैं और गाने की तारीफ भी कर रहे हैं.
‘गंगा जमुनिया’ गाना को अरविंद अकेला कल्लू और प्रियंका सिंह ने गाया है. इस गानें को अच्छा रिस्पोंस मिल रहा है. दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही सोशल मीडिया पर जमकर शेयर कर रहे हैं. इस गाने को प्यारे लाल यादव ने लिखा है. ओम झा ने संगीत दिया है. गाने यूट्यूब पर रिलीज किया गया है. ये गाना अरविंद अकेला कल्लू के अपकमिंग मूवी ‘प्रयागराज’ ( Prayagraj ) का है.
इस गाने में सिंगर कल्लू के साथ भोजपुरी एक्ट्रेस यामिनी सिंह हैं. गाने में दोनों का लूक काफी जबरदस्त है. भोजपुरी फैंस काफी इस लुक को पसंद कर रहे हैं. गाने में कल्लू धोती- कुर्ता में नजर आ रहे हैं तो यामिनी लहंगा- चोली में कहर ढा रही हैं. गाने में इन दोनों के केमिस्ट्री देखने लायक है. इसमें दोनों का रोमांस दिखाया गया है.
‘गंगा जमुनिया’ गाने को वेब म्यूजिक भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इस गाने को यूट्यूब पर अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. बता दें कि प्रयागराज में शूटिंग किया गया है. फिल्म का नाम ‘प्रयागराज’ है. इसमें लीड अभिनेता में अरविंद अकेला कल्लू हैं. फिल्म में संगम का अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है. जल्द ही फिल्म को भी रिलीज किया जाएगा.