Bhojpuri Songs: खेसारी लाल और मेघाश्री का हॉट गाना ‘रे लबरी भभरी ना खिलईबे’ मचा रही हंगामा, देखें वीडियो
Bhojpuri Songs: खेसारी लाल और मेघाश्री का नया गाना रिलीज हुआ है. गाने का बोल लोगों को आकर्षित कर रहा है. ‘रे लबरी भभरी ना खिलईबे’ गाने को अभी तक लाखों लोगों ने देखा है. दोनों की जोड़ी को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.
Bhojpuri Songs: खेसारी लाल और मेघाश्री का नया गाना रिलीज हुआ है. गाने का बोल लोगों को आकर्षित कर रहा है. ‘रे लबरी भभरी ना खिलईबे’ गाने को अभी तक लाखों लोगों ने देखा है. दोनों की जोड़ी को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. गाने का लिरिक्स और म्यूजिक को कृष्णा बेदर्दी ने लिखा है. जबकि पराग पाटिल के निर्देशन में यह गाना बना है. इस गाने को विजय कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस वीडियों में लव केमिस्ट्री लोगों को काफी आकर्षित कर रही है.