13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोजपुरी स्टार पवन सिंह और खेसारी के साथ दिखेगा आकांक्षा का जलवा, एक्ट्रेस ने फिल्म को लेकर तोड़ी चुप्पी

Bhojpuri News: भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा अवस्थी का जलवा बरकरार है. इनकी तीन सुपरहिट फिल्म खेसारी लाल यादव के साथ “दबंग सरकार”, पवन सिंह के साथ "जय हिंद" और प्रदीप पांडेय चिंटू के साथ “विवाह” जल्द सामने आने वाली है.

भोजपुरी की तीन सुपरहिट फिल्म खेसारी लाल यादव के साथ “दबंग सरकार”,पवन सिंह के साथ “जय हिंद” और प्रदीप पांडेय चिंटू के साथ “विवाह” जल्द रिलीज होगी. अपनी अदाकारी से सबों के दिलों जीतने वाली अभिनेत्री आकांक्षा अवस्थी का जलवा बरकरार है. वह दर्शकों के बीच नयी फिल्म लेकर आने वाली है. इस साल एक से बढ़कर एक फिल्मों में एक्ट्रेस काम कर रही हैं. फिलहाल, उनकी तीन फिल्में रिलीज को भी तैयार है.

अभिनेत्री की तीन फिल्में रिलीज को तैयार

बताया जा रहा है कि आकांक्षा अवस्थी की रिलीज होने वाली फिल्मों में हमार दबंग बहुरिया, अम्बा और मेरे पापा शामिल है. जिसके रिलीज की घोषणा भर होने बाकी है. इन तीनों फिल्मों में एक बार फिर से आकांक्षा अवस्थी का किरदार दर्शकों के ऊपर अपना जादू करने वाला है. यह तीनों फिल्में अपने आप में खास होने वाली है. इसको लेकर आकांक्षा अवस्थी ने कहा कि फिल्मों की कहानी को पर्दे पर जीने में खूब मजा भी आता है और उसके लिए हार्ड वर्क भी करना होता है. लेकिन, भोजपुरी के दर्शकों ने अपने प्यार और आशीर्वाद से जो मुकाम इतने कम समय में मुझे इंडस्ट्री में दिया है, उसके लिए मैं हार्ड वर्क से पीछे नहीं हटती. इसी का परिणाम है कि आज मेरी 3 खूबसूरत फिल्में दर्शकों के बीच आने को तैयार हैं, जबकि 4 अन्य फिल्मों की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है.

दर्शकों के प्रोत्साहन से मिलती प्रेरणा- आकांक्षा अवस्थी

आकांक्षा अवस्थी ने बताया कि उनकी फिल्म चिंगारी, दुल्हिन नंबर 1, ब्लफ मास्टर और नेहिया के डोर की शूटिंग मई और जून में होनी है. इसके लिए उन्होंने अलग से तैयारी की है. उन्होंने कहा कि मुझे हर जोना की कहानी के साथ अलग–अलग किरदार को जीना बेहद पसंद रहा है. फिल्म इंडस्ट्री में मेरी अब तक की जर्नी अच्छी रही है. लेकिन, अभी और भी काम करना है और भी लक्ष्यों को पार करना है. यह सारी फिल्में जितना मेरे अंदर अभिनय स्किल को विस्तार देने वाली है. इसलिए, मैं अधिक से अधिक ऐसी फिल्में करना चाहती हूं, जहां मेरे काम को ध्यान से देखा जाए. दर्शकों के प्रोत्साहन से ही प्रेरणा मिलती है, तभी जाकर एक ऐक्टर के अभिनय में निखार आता है. इसी सोच के साथ मैं अपने काम पर फोकस करना पसंद करती हूं.

Also Read: भोजपुरी अभिनेत्री मोनालिसा ने रेड आउटफिट में शेयर की तस्वीरें, फोटो देख फैंस के उड़े होश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें