13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhojpuri Star खेसारी लाल यादव आज कल बेचते हुए कह रहे हैं ‘बैंगन लेला’, प्रीति राज ने पूछा- कौन वाला?

भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव के एक वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. आज कल इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. इस गाने के नाम की बात करें तो नाम है 'बैंगन लेला' (baigan lela) जो 21 जून 2022 को रिलीज हुआ है.

पटना: भोजपुरी के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव ( Khesari Lal Yadav) को करोड़ों फैंस चाहते हैं. फैंस को इनके वीडियो का काफी इंतजार रहता है. इनके वीडियो को काफी पसंद भी करते हैं. हाल ही में रिलीज हुए उनके एक गाने को लोगों ने इतना प्यार दिया कि उसके करोड़ों व्यूव मिल चुका है. इस गाने के नाम की बात करें तो नाम है ‘बैंगन लेला’ ( baigan lela) जो 21 जून 2022 को रिलीज हुआ है.

खेसारी लाल यादव बैगन बेचत दिख रहे हैं

‘बैंगन लेला’ गाने की बात करे तो इसमें खेसारी लाल यादव ठेले पर बैंगन बेचते दिखाई दे रहे हैं. एक्ट्रेस प्रीति राज पहली झलक में मेकअप करती दिख रही हैं. इसके बाद प्रीति राज खेसारी लाल यादव के ठेले पर पहुंचती हैं और फिर उनसे बैंगल की कीमत मालूम करती हैं. खेसारी लाल यादव उलटा सवाल करते हैं कि लंबा वाले का या फिर गोल वाले का? इसके बाद प्रीति लंबे वाले बैंगन की कीमत पूछती हैं. तो खेसारी लाल यादव तीन रुपये बताते हैं. इसके बाद प्रीति गोल वाले बैंगन की कीमत पूछती हैं तो खेसारी उसकी कीमत भी तीन रुपये बताते हैं.

फैंस कर रहे हैं खूब पसंद

इस गाने के वीडियो में आगे प्रीति पूछती हैं कि कहां से लाए हो? खेसारी फिर सवाल पूछते हैं कि लंबा वाला या फिर गोल वाला? तो एक्ट्रेस फिर लंबे वाले बैंगन की कीमत पूछती हैं. खेसारी लाल यादव फिर से दोनों बैंगन का एक ही जवाब देते हैं. ये वीडियो काफी मजेदार है. फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं. इसको जमकर सोशल मीडिया पर शेयर भी कर रहे हैं. कुछ ही समय में इस गाने को करोड़ों व्यूव मिल चुका है.

मिलियन में मिल चुका है व्यूव

खेसारी लाल यादव और अंतरा सिंह प्रियंका के ज़रिए गाए गए इस गाने के बोल पवन पांडे ने लिखे हैं. ये गाना 21 जून 2022 को रिलीज हुआ है. इस गाने को अब तक मिलियन में व्यूव मिल चुके हैं. गाने में खेसारी लाल यादव के साथ एक्ट्रेस प्रीति राज हॉट अंदाज़ में दिखाई दे रही हैं. लोग खेसारी लाल यादव और प्रीति राज के इस गाने को खूब प्यार दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें