पटना. बिहार में महागठबंधन की सरकार बनते ही रोजगार पर खूब बाते हो रही है. 15 अगस्त को सीएम नीतीश कुमार ने भी 20 लाख रोजगार देने की बात कह दी. उसके बाद से ही रोजगार के मुद्दा को लेकर बयानबाजी तेज हो गई है. वहीं, इस मु्द्दे पर भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने भी ट्वीट कर 20 लाख रोजगार सृजन पर फार्मूला दिए हैं.
खेसारी लाल यादव ने भी ट्वीट कर लिखा है कि ‘अगर बिहार में फिल्म उधोग की दूरदर्शी नियोजन नीती के साथ स्थापित किया जाए तो अवश्य ही आदरणीय नीतीश कुमार जी और तेजस्वी यादव जी के नेतृत्व में 20 लाख रोजगार देने की कोशिश को साकार किया जा सकेगा.’ वहीं, उन्होंने पदभार संभालने वाले सभी माननीय मंत्रियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं भी दी.
अगर बिहार में फ़िल्म उद्योग को दूरदर्शी नियोजन नीति के साथ स्थापित किया जाए तो अवश्य ही आदरणीय @NitishKumar जी और @yadavtejashwi जी के नेतृत्व में 20 लाख रोजगार देने की कोशिश को साकार किया जा सकेगा।
मंत्रिमंडल का पदभार संभालने वाले सभी माननीय मंत्रियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं।— Khesari Lal Yadav (खेसारी) (@khesariLY) August 16, 2022
बिहार में भी काफी दिनों से फिल्म सिटी बनाने की बात चल रही है. इसको लेकर समय-समय पर आवाज भी उठती रहती है. कई भोजपुरी फिल्म जगत के कलाकारों ने भी बिहार में फिल्म सिटी की मांंग करते रहे हैं. लेकिन अभी तक प्रदेश में इस योजना को अमलीजामा नहीं पहनाया गया है. वहीं, यूपी में फिल्म सिटी की घोषणा हुई है. यूपी में फिल्म सिटी बनने के बाद भोजपुरी इंडस्ट्री को भी लाभ मिलेगा.
बता दें कि बिहार में नीतीश सरकार की कैबिनेट का मंगलवार को विस्तार किया गया. कैबिनेट विस्तार से एक दिन पहले सोमवार को नीतीश कुमार ने 20 लाख रोजगार देने की घोषणा की है. उन्होंने कहा है कि सरकार के अंदर और बाहर दोनों जगह नौकरी और रोजगार के इंतजाम करवाएंगे. तेजस्वी यादव ने 2020 चुनाव में 10 लाख सरकारी नौकरी देने का वादा किया था.