profilePicture

Bhojpuri Star खेसारी लाल यादव का केमिस्ट्री Megha के साथ देख आप जाएंगे चौंक, देखें Viral Video

Bhojpuri Film के सबसे चर्चित अभिनेता में से एक खेसारी लाल यादव ( Khesari Lal Yadav )हैं. इनका आज कल एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसका बोल है 'जवानी के जोगाड़ में यूपी बिहार बा'

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2022 9:28 PM
an image

पटना. Bhojpuri Film के सबसे चर्चित अभिनेता में से एक खेसारी लाल यादव ( Khesari Lal Yadav )हैं. इनको करोड़ों फैंस प्यार करते हैं. इनके गानों और फिल्म का बेसब्री से इंतजार करते हैं. अभी इनका एक गाना खूब वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस गाने में खेसारी लाल यादव भोजपुरी अदाकारा मेघा( Megha ) के साथ रोमांस फरमाते नजर आ रहे हैं.

#VIDEO | #Khesari Lal Yadav | जवानी के जोगाड़ | Ft #Megha। #Priyanka Singh। Bhojpuri Hit Song
जवानी के जोगाड़ में यूपी बिहार बा

‘जवानी के जोगाड़ में यूपी बिहार बा’ ( Jawaani Ke Jogaad Mein UP Bihar Ba ) गाने को बीते दो हफ्तों में इस गाने पर व्यूज और लाइक्स की गिनती बढ़ती जा रही है. 5000 से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो पर लाइक का बटन दबाया है. लगातार वायरल हो रहे इस गाने को अभी तक 170,000 बार देखा जा चुका है. इस गाने के लिरिक्स पवन पांडे ने लिखे हैं. इस गाने को म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने दिया है

प्रियंका सिंह ने भी दी है आवाज

खेसारी लाल यादव के साथ इस गाने को प्रियंका सिंह ने अपनी खूबसूरत आवाज में गाया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि मेघा ने अपनी कातिल निगाहों के चंगुल में खेसारी लाल यादव को फंसा लिया है. खेसारी लाल यादव का ये गाना दो हफ्ते पहले बालाजी रिकॉर्ड्स भोजपुरी पर रिलीज किया गया था.

भोजपुरी के किंग बने Khesari Lal Yadav

बता दें कि भोजपुरी सिनेमा के किंग खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है. खेसारी लाल यादव ने अपने फिल्मी सफर में खूब उतार-चढ़ाव देखे हैं. आज खेसारी अपनी मेहनत के बल पर वह शख्शियत बन चुके हैं जिन्हें देखने के लिए लाखों लोग सिनेमाघरों में भागे दौड़े चले आते हैं. उनका दमदार अंदाज किसी से छिपा नहीं है.

Next Article

Exit mobile version