Loading election data...

काराकाट लोकसभा: भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने दाखिल किया नामांकन, कर्मचारी से लेकर आम आदमी तक सेल्फी लेने की होड़

भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने काराकाट लोकसभा से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. इस सीट पर उनका मुकाबला एनडीए के उपेन्द्र कुशवाहा और महागठबंधन के राजाराम सिंह से होगा

By Anand Shekhar | May 9, 2024 6:47 PM
an image

भोजपुरी सुपरस्टार पवन कुमार सिंह ने काराकाट लोकसभा क्षेत्र से नामांकन के तीसरे दिन गुरुवार को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना पर्चा दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने से पहले पवन सिंह को देखने के लिए शहर में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. कलक्ट्रेट के सामने महिलाएं डिवाइडर पर चढ़ गईं तो भीड़ के कारण एक घंटे तक सड़क पर यातायात रुका रहा. इस दौरान पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी.

नामांकन प्रक्रिया के लिए पवन सिंह को सुरक्षाकर्मियों ने घेर लिया और प्रशासनिक भवन के अंदर ले गये. जहां हेल्पडेस्क पर उनके दस्तावेजों की जांच की गई. इसके बाद वह प्रस्तावकों के साथ निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय पहुंचे. जहां से नामांकन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद पवन सिंह अकोढ़ीगोला में आयोजित जनसभा के लिए रवाना हो गये. इस दौरान लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली.

पवन सिंह ने नामांकन से पहले मां ताराचंडी के किये दर्शन

नामांकन से पहले पवन सिंह ने सबसे पहले प्रसिद्ध धाम मां ताराचंडी के दरबार में हाजिरी लगाई, जहां से वे लाव लश्कर के साथ सीधे समाहरणालय पहुंचे. शहर में प्रवेश करते ही पवन सिंह का जगह-जगह समर्थकों ने स्वागत किया. हालांकि, आदर्श आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए अधिकांश समर्थकों ने अपने वाहन समाहरणालय से करीब एक किलोमीटर दूर ही खड़े कर दिये.

पवन सिंह ने कारकाट का मुकाबला किया त्रिकोणीय

आपको बता दें कि बीजेपी ने आसनसोल से पवन सिंह को टिकट दिया था. लेकिन पवन सिंह ने वहां से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया और काराकाट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने की घोषणा की. इस सीट पर एनडीए की ओर से उपेन्द्र कुशवाहा उम्मीदवार हैं. वहीं, महागठबंधन की ओर से सीपीआई (एमएल) के राजाराम सिंह मैदान में हैं. लेकिन इस चुनावी जंग में पवन सिंह के उतरने से मुकाबला दिलचस्प और त्रिकोणीय हो गया है.

अब समझिए यहां का जातीय समीकरण…

काराकाट लोकसभा क्षेत्र में यादव, कोइरी और राजपूत बाहुल्य है. यहां मुस्लिम वोट भी बड़ी संख्या में हैं. अति पिछड़ा वर्ग में चंद्रवंशी और मल्लाह चुनाव की दिशा को निर्णायक मोड़ देते रहे हैं. पिछले तीन लोकसभा चुनावों से यहां कुशवाह जाति के सांसद रहे हैं. वहीं पवन सिंह राजपूत जाति से आते हैं. इस क्षेत्र में पवन सिंह की अच्छी फैन फालोइंग है.

कारकाट संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत कुल 6 विधानसभा काराकाट, गोह, ओबरा, नबीनगर, डेहरी और नोखा आते हैं. इन सभी 6 सीटों पर महागठबंधन के प्रत्याशियों का कब्जा है. इसके बावजूद पिछले तीन लोकसभा चुनावों में यहां से एनडीए प्रत्याशी ही चुनाव जीत कर संसद जाते रहे हैं. यहां से जदयू के महाबली सिंह ने दो बार और उपेंद्र कुशवाहा ने एक बार जीत हासिल की है.

अब तक छह प्रत्याशियों ने किया नामांकन

गुरुवार को पवन सिंह के अलावा अखिल हिंद फाॅरवर्ड ब्लॉक (क्रांतिकारी) के राजेश्वर पासवान और सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) के प्रयाग पासवान ने अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इन तीनों के नामांकन करने से काराकाट लोकसभा क्षेत्र में अब तक छह प्रत्याशी नामांकन कर चुके हैं.

Also Read: अनंत सिंह बोले- ललन सिंह को मेरी जरूरत नहीं, उनके पास बहुत वोट है, हम किसी के साथ नहीं

Exit mobile version