13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhojpuri Star पवन सिंह ने भरे गांव में खींची काजल राघवानी की साड़ी, Video Viral

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह और काजल राघवानी का एक गाना ‘मैने उनको साजन चुन लिया’ इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. इस गाने पर अब तक 13,276,789 व्यूज आ चुके हैं. इस गाने में पवन सिंह और काजल प्यार के पर्चम लहरा रहे हैं और धीमे-धीमे डांस करते नजर आ रहे हैं.

पटना. भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. ये यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. पवन सिंह का इस गाने का टाइटल ‘बलमुआ के गाँव में’ (Balamua Ke Gaon Mein) है. इस गाने में काजल राघवानी (Kajal Raghwani) भी हैं. वीडियो में काजल राघवानी की अदा को भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

फैंस कर रहे हैं पसंद

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह और काजल राघवानी के इस वायरल गाने का बोल ‘मैने उनको साजन चुन लिया’ है. इसमें काजल राघवानी काली साड़ी पहनी हुई है. काजल राघवानी वीडियो में अपने हुस्न से बिजलियां गिरा रही हैं. ये गाना पवन सिंह और काजल राघवानी पर फिल्माया गया है, जिसको लोग बार-बार देख रहे हैं. ये वीडियो गाना फिल्म ‘मैने उनको साजन चुन लिया’ (Maine unko Sajan Chun Liya) का है. इस वीडियो में पवन सिंह और काजल प्यार के पर्चम लहरा रहे हैं और धीमे-धीमे डांस करते नजर आ रहे हैं.

करोड़ों लोगों ने देखा वीडियो

‘मैने उनको साजन चुन लिया’ गाने को पवन सिंह ने गाया है, जबकि गाने के बोल विनय निर्मल ने लिखे हैं. म्यूजिक छोटे बाला ने दिया है. इस गाने पर अब तक 13,276,789 व्यूज आ चुके हैं. ये गाना DRJ Records Regional नाम के चैनल ने यूट्यूब पर जारी किया है.

‘सानिया मिर्जा के नथुनिया जान मारे ला’ वायरल

बता दें कि पवन सिंह का एक और भोजपुरी गाना इन दिनों सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. भोजपुरी गाना ‘सानिया मिर्जा के नथुनिया जान मारे ला’ पर देसी गर्ल का डांस का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देसी गर्ल बीच सड़क पर धमाकेदार डांस करते हुए नजर आ रही है. जिसे इंटरनेट यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें