भोजपुरी स्टार पवन सिंह पर शो के दौरान हमला, सिर में लगी चोट, बाल बाल बचे

भोजपुरी के सुपर स्टार पवन सिंह पर हमला हुआ है. बिहार के भोजपुर जिले के रहनेवाले पवन सिंह पर यह हमला उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में हुआ है. भोजपुरी गायक और एक्टर पवन सिंह के ऊपर बलिया में एक कार्यक्रम के दौरान यह हमला हुआ है. जब वो अपनी प्रस्तुति दे रहे थे तभी उनपर पत्थरों से हमला हुआ है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2023 11:53 AM

पटना. भोजपुरी के सुपर स्टार पवन सिंह पर हमला हुआ है. बिहार के भोजपुर जिले के रहनेवाले पवन सिंह पर यह हमला उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में हुआ है. भोजपुरी गायक और एक्टर पवन सिंह के ऊपर बलिया में एक कार्यक्रम के दौरान यह हमला हुआ है. कार्यक्रम के दौरान जब वो अपनी प्रस्तुति दे रहे थे तभी उनपर पत्थरों से हमला हुआ है. स्टेश शो कर रहे पवन सिंह के चेहरे पर एक बड़ा सा पत्थर लगने की बात कही जा रही है, लेकिन गनीमत रही कि पवन सिंह को गंभीर चोट नहीं लगी. बताया जाता है कि भीड़ में मौजूद किसी शख्स ने उनपर पत्थर फेंका है. इस घटना के बाद पवन सिंह स्टेज से नीचे उतर गये. मामला शांत होने के बाद कार्यक्रम शुरू हुआ.

शो के दौरान हुआ हमला 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार की रात बलिया जिले के निकासी गांव में भोजपुरी गायक सह अभिनेता पावर स्टार पवन सिंह एक रिसेप्शन पार्टी में स्टेज शो करने पहुंचे थे. रणधीर सिंह के बेटे रणविजय सिंह की शादी के बाद रिसेप्शन पार्टी आयोजित की गई थी. इसमें पवन सिंह को स्टेज शो के लिए बुलाया गया था. पवन सिंह के साथ साथ अभिनेत्री अंजना सिंह और डिंपल सिंह भी पहुंची थी.

आधी रात को हुआ हमला 

कार्यक्रम अपने पूरे शबाब पर था. इसी दौरान भीड़ में से किसी शख्स ने रात 12 बजे के करीब पवन सिंह पर पत्थर से हमला कर दिया. पत्थर सीधे पवन सिंह के सिर पर जा लगा. संयोग से कोई गहरा जख्म नहीं हुआ. मंच पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मंच गयी. पवन सिंह को तत्काल मंच से नीचे लाया गया. काफी समय तक कार्यक्रम बंद रहा. उसके साथ कड़ी सुरक्षा के बीच कार्यक्रम को शुरू किया गया. हमले के बाद पवन सिंह ने कहा कि हिमत है तो सामने से हमला करो, पीठ पीछे वार करने वाले कायर होते है.

Next Article

Exit mobile version