23.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रदीप पांडेय चिंटू ने इंस्टाग्राम पर पवन-खेसारी को पछाड़ा, जानें निरहुआ – रवि किशन का हाल..

bhojpuri stars fan following चिंटू, फिलहाल निर्माता अभय सिन्हा की 4 फिल्मों में नजर आने वाले हैं, जिसे प्रेमाशु सिंह, आनंजय रघुराज सरीखे निर्देशक डायरेक्ट करने वाले हैं. इंस्टाग्राम पर प्रदीप पांडेय चिंटू को 26 लाख लोग फॉलो करते हैं, जो भोजपुरी इंडस्ट्री के किसी भी स्टार के फॉलोवर्स से ज्यादा है

किसी भी फिल्मी सितारे की लोकप्रियता आज के समय में कितनी है, इसे आज के डिजिटल वर्ल्ड में सोशल मीडिया पर उनके फॉलोवर्स के जरिए आंकी जाने लगी है. ऐसे में हम आज बात कर रहे हैं भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के उन सुपर स्टार की, जिनका जलवा इंस्टाग्राम पर खूब चलता है. यूं तो भोजपुरी में खेसारीलाल यादव, पवन सिंह, दिनेश लाल यादव निरहुआ, रवि किशन जैसे कई दिग्गज हैं, लेकिन इंस्टाग्राम पर सुपर स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू को लोगों द्वारा सबसे अधिक फॉलो किया जाता है. सोशल मीडिया के इस प्लेटफ़ॉर्म पर चिंटू की लोकप्रियता पवन सिंह और खेसारीलाल यादव से अधिक है. यानी चिंटू ने इंस्टाग्राम पर पवन और खेसारी को पछाड़ कर पहले स्थान पर बादशाहत कायम कर ली है, जो साबित करती है कि युवाओं के बीच चिंटू को खूब पसंद किया जाता है.

यही वजह है कि उनकी बैक टू बैक फिल्में भोजपुरी पर्दे पर कमाल कर रही है. विवाह 2, ससुरा बड़ा सतावेला, मुझे कुछ कहना है जैसी फिल्मों ने अच्छा व्यवसाय किया. चिंटू, फिलहाल निर्माता अभय सिन्हा की 4 फिल्मों में नजर आने वाले हैं, जिसे प्रेमाशु सिंह, आनंजय रघुराज सरीखे निर्देशक डायरेक्ट करने वाले हैं. इंस्टाग्राम पर प्रदीप पांडेय चिंटू को 26 लाख लोग फॉलो करते हैं, जो भोजपुरी इंडस्ट्री के किसी भी स्टार के फॉलोवर्स से ज्यादा है. वहीं दूसरे नंबर पर खेसारीलाल यादव हैं. खेसारीलाल यादव को 23 लाख लोग फॉलो करते हैं, जबकि पवन सिंह के फॉलोवर्स की संख्या 21 लाख है और वे तीसरे नंबर पर हैं. आपको बताया दें कि हमने ये आँकड़े इन भोजपुरी सुपर स्टार के ऑफिसियल इंस्टाग्राम हैंडल से निकाले हैं. वहीं बात करें भोजपुरी के दो अन्य दिग्गज दिनेश लाल यादव निरहुआ और रवि किशन की, जो आज के डेट में क्रमश: आजमगढ़ और गोरखपुर के सांसद भी हैं. चौथे नंबर पर दिनेश लाल यादव निरहुआ आते हैं. निरहुआ को इंस्टाग्राम पर 15 लाख लोग फॉलो करते हैं. वहीं, रवि किशन पांचवें नंबर पर हैं और उनके फॉलोवर्स की संख्या 12 लाख है.

इस मामले में रितेश पांडेय के फॉलोवर्स की संख्या रवि किशन जितनी है. रितेश को भी 12 लाख लोग फॉलो करते हैं. इसके बाद नंबर आता है प्रवेश लाल यादव का, जो निरहुआ के भाई भी हैं और इंस्टाग्राम पर उनकी भी मौजूदगी बेहद रहती हैं. फिर भी उन्हें 6 लाख 49 हजार लोग फॉलो करते हैं, तो यश कुमार के 4 लाख 43 हजार फॉलोवर्स हैं. बात अगर करें भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री के रुख को बदल देने वाली फिल्म ससुरा बड़ा पैसावाला के अभिनेता, लोकप्रिय गायक और सांसद मनोज तिवारी की, तो इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोवर्स के संख्या बेहद कम है. इस प्लेटफ़ॉर्म पर उनकी फैन फॉलोइंग महज 3 लाख 8 हजार है। इस लिस्ट में अंतिम नाम आता है नच बलिए फ़ेम अभिनेता विक्रांत सिंह राजपूत का, जो मोनालिसा के पति भी हैं और भोजपुरी के कंटेन्ट प्रधान फिल्मों में आप ने उन्हें देखा होगा. इंस्टाग्राम पर उनकी फैन फॉलोइंग 1 लाख 57 हजार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels