कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में भोजपुरी सिनेमा स्क्रीन एंड स्टेज अवॉर्ड्स का शानदार आगाज होने जा रहा है. बताया जा रहा है कि अवॉर्ड्स कार्यक्रम में भोजपुरी सिनेमा जगत के लगभग सभी दिग्गज शामिल होने जा रहे है. लेकिन सभी भोजपूरी दर्शकों के पसंदीदा पवन सिंह इस बड़े अवार्ड शो में शामिल नहीं होंगे. आपको बता दें कि हॉलीवुड से लेकर बॉलिवुड, हर जगह अवॉर्ड्स शो का आयोजन किया जाता है. बेहतरीन भोजपुरी फिल्मों के लिए भी अवॉर्ड् कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. लेकिन कोरोना की वजह से अवॉर्ड् शो का आयोजन नहीं हो रहा था.
तीन साल के बाद भोजपुरी सिनेमा स्क्रीन एंड स्टेज अवॉर्ड्स का आयोजन हो रहा है. जिसमें भोजपुरी के सितारे जमा होंगे. मालूम हो कि भोजपुरी सिनेमा स्क्रीन एंड स्टेज अवॉर्ड्स के कर्ता धर्ता भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार,राजनेता और संगीत निर्देशक मनोज तिवारी है. इस कार्यक्रम का शुभारंभ मनोज तिवारी ने साल 2018 में किया था. आपको बता दें कि मनोज तिवारी ने यह आयोजन अपने दोस्त विकास सिंह वीरप्पन और अरुण ओझा के नाम से कोलकाता में किया था. साल 2018 के बाद साल 2019 में भी भोजपुरी सिनेमा स्क्रीन एंड स्टेज अवॉर्ड्स का आयोजन यहां किया गया था.लेकिन 2019 के बाद कोरोना महामारी की वजह से यह आयोजन नहीं हो सका. वहीं अब तीन साल के बाद यह आयोजन होने जा रहा है.अगर दर्शकों की बात करें तो आयोजन को लेकर भोजपुरी दर्शकों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है.
तीसरी बार जब इसका आयोजन 2019 में नहीं हो सका था, तो चर्चा थी कि अब यह आयोजन दिल्ली में होगा. लेकिन यह आयोजन दिल्ली में नहीं होकर एक बार फिर से कोलकाता में ही होने जा रहा है. आपको बता दें कि इसमें 2022 के बेहतरीन फिल्मों और उनके कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा. इस अवार्ड शो में रवि किशन, मनोज तिवारी, खेसारी लाल यादव, दिनेश लाल यादव निरहुवा, आम्रपाली दूबे, प्रदीप पांडे चिंटू, यश मिश्रा, जना सिंह, अनारा गुप्ता, शुभी शर्मा जैसे सितारे शामिल होंगे. वहीं खास बात यह है कि हिंदी फिल्मों के सबके पसंदीदा अभिनेता गोविंदा इस अवार्ड शो में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे. दरअसल, गोविंदा दर्शकों के बीच यहां परफॉर्म करने वाले है.
Also Read: रश्मि देसाई की तस्वीर के दीवाने हुए फैंस, इंटरनेट पर फोटो वायरल