14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह का प्रोग्राम रद्द, दर्शकों ने की रोड़ेबाजी, भोजपुरी सिंगर ने LIVE आ कर बतायी बवाल की कहानी

Khesari Lal Yadav, Akshara Singh, Bhojpuri Singer Nisha Upadhyay, Holi ke Rang,Khesari Lal Yadav stage show with Akshara Singh,Khesari Lal Yadav Akshara Singh Dance, kheasri lal yadav ke karykarm me Hungama, kheasri lal yadav Holi Song 2021: भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपर स्टार सिंगर और अभिनेता खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह का कार्यक्रम रद्द होने के बाद दर्शकों ने जबरदस्त हंगामा किया और ईंट, पत्थर और रोड़े चलाए. इस घटना में भोजपुरी की एक्ट्रेस और सिंगर जख्मी हो गई.

भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपर स्टार सिंगर और अभिनेता खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और अक्षरा सिंह (Akshara Singh) का कार्यक्रम रद्द होने के बाद दर्शकों ने जबरदस्त हंगामा किया और ईंट, पत्थर और रोड़े चलाए. इस घटना में भोजपुरी की एक्ट्रेस और सिंगर जख्मी हो गई. भोजपुर सिंगर निशा उपाध्याय ने फेसबुक लाइव में मौके का वीडियो दिखाया और कहा कि दो घंटे तक किचेन में छिप कर उन्होंने अपनी जान बचायी है.

वीडियो में उन्होंने अपनी कार के टूटे शीशे दिखाए हैं और घटनाक्रम की जानकारी दे रही हैं. दरअसल, पटना-बख्तियार फोरलेन सड़क के छपाक वाटर पार्क में रविवार को भोजपुरी गायक खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह का पूर्व से निर्धारित प्रोग्राम होली के रंग खेसारी लाल और अक्षरा के संग कार्यक्रम होना था. शुरू में पटना के जूनियर कलाकारों का प्रोग्राम शुरू होने के बाद सैकड़ों की संख्या आसपास के स्थानीय युवक बिना टिकट लिये जुट गये और पार्क की बाउंड्री पार कर कर्कट तोड़कर अंदर पार्क में घुसने लगे.

इतने में आयोजकों द्वारा घोषणा कर दी गयी कि खेसारीलाल और अक्षरा का प्रोग्राम रद्द हो गया है. इतना सुनते ही टिकट लिये और बिना टिकट लिये सैकड़ों युवक जो खेसारी व अक्षरा के दीवाने थे हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान सड़क पर और वाटर पार्क में रोड़ेबाजी करने लगे. जिससे भीड़ को समझा रहे पार्क के बाऊंसरों को रोड़ेबाजी में चोट लगी है.

https://www.facebook.com/nishaupadhyayofficial/videos/1313888155650138/

सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और बलपूर्वक उपद्रवियों को खदेड़ दिया. इस दौरान पुलिस और समर्थकों में कई बार झड़प भी हुई. अंत में खेसारी लाल और अक्षरा सिंह का प्रोग्राम रद्द कर दिया गया. बता दें कि इस कार्यक्रम में खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह के अलावा भोजपुरी सिंगर निशा उपाध्याय भी शिरकत करने वाली थीं.

वह कार्यक्रम स्थल पर मौजूद थीं, जब यह वबाल हुआ. निशा ने फेसबुक पर लाइव आकर अपने फैंस को भी इस बात की जानकारी दी और ईंट, पत्थर और रोड़ेबाजी से क्षतिग्रस्त अपनी गाड़ी को भी दिखाया. निशा ने कहा कि वह 2 घंटे तक किचन में छिपकर बैठी रहीं. लेकिन फिर भी उन्हें हल्की चोट लगी है.

Also Read: भोजपुरी सिनेमा ‘BETI NO-1’ का ट्रेलर रिलीज, दर्शकों को रुला रही मजबूर पिता और बेटी की कहानी, तेजी से हो रहा वायरल

Posted By: Utpal Kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें