15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhojpuri song: पवन सिंह के ‘खेलाड़ी नईकी’ गाने ने मचाया धमाल, 48 घंटे में मिले 1.8 मिलियन व्यूज

पवन सिंह (Bhojpuri Singer Pawan Singh) का नया गाना ‘खेलाड़ी लईकी’ (Kheladi Naiki) ने रिलीज होने के साथ धमाल मचा दिया है. गाने को रिलीज हुए महज एक दिन हुआ है और इसे अब तक डेढ़ मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं.

भोजपुरी पावर स्टार का पवन सिंह (Bhojpuri Singer Pawan Singh) नया गाना ‘खेलाड़ी लईकी’ (Kheladi Naiki) ने रिलीज होने के साथ धमाल मचा दिया है. गाने को रिलीज हुए महज एक दिन हुआ है और इसे अब तक डेढ़ मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं. इस गाने को दर्शक गाने में पवन सिंह का जादू खूब देखने को मिल रहा है, बता दें कि पवन सिंह का यह गाना ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन से रिलीज हुआ है और तेजी से वायरल हो रहा है.

पवन सिंह और शिल्पी राज ने गाने को दी है आवाज

इस गाने को पवन सिंह और शिल्पी राज ने अपनी आवाज दी है. इस गाने के बोल हैं ‘खेलाड़ी नईकी’. इस गाने में पवन सिंह एक्ट्रेस प्रगति भट्ट के साथ नजर आ रहे हैं. गाने को अलग-अलग लोकेशन पर शूट किया गया है. इस गाने में दोनों अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं. ‘खेलाड़ी नईकी’ गाने को लोगों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है.

गाने का लुक रिच दर्शकों को बना रहा दिवाना

इस गाने में ये दिखाया गया है कि पति-पत्नी के बीच में किसी तीसरे की एंट्री होती है. हीरोइन का पहले भी कई लोगों से रिश्ता रह चुका है, जिसके बारे में पवन सिंह को पता चल चुका है. इसी पर आधारित ये गाना बनाया गया है. गाने में दोनों की केमिस्ट्री काफी अच्छी नजर आ रही है. इस गाने को बेहतरीन तरीके से शूट किया गया है. गाने का लुक रिच लग रहा है. गाने की शुरुआत में पवन सिंह बिना कपड़ों के नजर आ रहे हैं और फिर हिरोइन की एंट्री होती है

‘साड़ी से ताड़ी’ गाने ने भी मचाया था धमाल

बता दें कि कि भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह का नया गाना ‘खेलाड़ी नईकी’ सोशल मीडिया पर तो धूम मचा ही रहा है. इससे पहले पवन सिंह का एक और नया म्यूजिक वीडियो ‘साड़ी से ताड़ी’ भी रिलीज किया गया था जिसने लोगों के बीच काफी लोकप्रियता हासिल की थी. इस गाने को भी पवन सिंह और शिल्पी राज ने अपनी आवाज दी है. इस गाने को विजय चौहान ने लिखा है जबकि इसका संगीत आर्य शर्मा ने दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें