Bhojpuri: हरतालिका तीज व्रत पर आम्रपाली, मोनालिसा और निरहुआ का यह भोजपुरी तीज गीत मचा रहा धूम, देखे Video
हरतालिका तीज का व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद खास माना जाता है. यह व्रत महिलाएं अपने पति लंबी आयु की कामना के लिए रखती हैं. इस पावन मौके पर Amrapali dube, Monalisa और Nirahua का यह भोजपुरी तीज व्रत गीत सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है.
पटना: हरतालिका तीज का व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद खास माना जाता है. यह व्रत महिलाएं अपने पति लंबी आयु की कामना के लिए रखती हैं. तीज व्रत पर सोशल मीडिया पर दर्जनों पारंपरिक तीज व्रत गीत धूम मचा रहा है. इन सभी गीतों में सबसे खास गीत आम्रपाली, मोनालिसा और निरहुआ पर फिल्माया गया तीज का गाना सबसे प्यारा है. आम्रपाली, मोनालीसा और निरहुआ का यह गीत सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है
सेनुरवा के लाज गीत मचा रहा सोशल मीडिया पर धूम
हरतालिका तीज के खास मौके पर सुहागिन महिलाएं एक साथ गीत गाती है और जागरण भी करती है. तीज के खास मौके पर आप भी भोजपुरी तीज स्पेशल गाना ‘रखिया सेनुरवा के लाज’ जरूर सुनें. इस गाने में मोनालिसा और आम्रपाली दुबे अपने पति के लिए तीज का व्रत रखती है और माता पार्वती-भोलेनाथ से प्रार्थना कर कहती है ‘रखिया सेनुरवा के लाज’. गाने में मोनालिसा और आम्रपाली के साथ दिनेश लाल यादव भी नजर आ रहे हैं.
भोजपुरी फिल्म राजा बाबू का गाना है सेनुरवा के लाज
हरतालिका तीज पर आधारित भोजपुरी गाना रखिया सेनुरवा के लाज सुपरहिट सॉन्ग है. गाने को यूट्यूब पर 87 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने में भोजपुरी जुबलीस्टार निरहुआ नजर आ रहे हैं. साथ ही आम्रपाली दुबे और मोनालिसा को भी देखा जा सकता है. दोनों ही एक्ट्रेस गाने के वीडियो में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. बता दें कि यह गाना भोजपुरी फिल्म राजा बाबू का है. रखिया सेनुरवा के लाज गाने को कल्पना और प्रमिला जैन ने आवाज दी है. इसके बोल प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं. तीज के मौके पर हर साल यह गाना खूब पसंद किया जाता है। इस साल आप भी हरतालिका तीज पर ये गीत जरूर सुनें.
सुहागिन महिलाओं के लिए खास है तीज व्रत
बता दें कि सुहागिन महिलाओं के लिए हरतालिका तीज का त्योहार बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. हरतालिका तीज का कठिन निर्जला व्रत महिलाएं पति के दीर्घायु की कामना के लिए रखती हैं. इस दिन शादीशुदा महिलाएं पूरे सोलह श्रृंगार कर सजती हैं. फिर भोलेनाथ और माता पार्वती की पूजा कर पति की लंबी उम्र की कामना करती है. पति की लंबी उम्र के लिए हरियाली तीज, कजरी तीज और हरतालिका तीज का व्रत रखा जाता है. लेकिन हरतालिका तीज का व्रत सबसे कठिन माना गया है. इसमें महिलाएं निर्जला व्रत रखती है. खासकर उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड जैसे राज्यों में यह त्योहार बड़े पैमाने पर मनाया जाता है. इस साल हरतालिका तीज का व्रत मंगलवार 30 अगस्त 2022 को रखा जाएगा.