Loading election data...

भागलपुर में रेलवे पुल से 7.5 मीटर ऊंचा बनेगा भोलानाथ फ्लाइओवर, बुधवार को शुरू होगी जमीन की मापी

भोलानाथ रेल पुल पर फ्लाइओवर ब्रिज के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इसे लेकर सोमवार को डीएम सुब्रत कुमार सेन ने भोलानाथ पुल का निरीक्षण किया. उन्होंने एडीएम को निर्देश दिया कि बुधवार से मापी शुरू करायें.

By Prabhat Khabar News Desk | June 7, 2022 10:00 AM

भागलपुर. भोलानाथ रेल पुल पर फ्लाइओवर ब्रिज के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इसे लेकर सोमवार को डीएम सुब्रत कुमार सेन ने भोलानाथ पुल का निरीक्षण किया. उन्होंने एडीएम को निर्देश दिया कि बुधवार से मापी शुरू करायें. कितनी सरकारी जमीन है और कितनी और किसकी निजी, मापी की रिपोर्ट में इस बात का उल्लेख किया जायेगा.

भू-अर्जन का प्रस्ताव देने का निर्देश

दूसरी ओर पुल निर्माण निगम के सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर को भू-अर्जन का प्रस्ताव देने का निर्देश दिया. इसके बाद यह तय हो पायेगा कि कितनी निजी और कितनी सरकारी जमीन की जरूरत पड़ेगी, जिसके लिए भू-अर्जन किया जायेगा.

भू-अर्जन की प्रक्रिया शुरू की जायेगी

डीएम ने बताया कि दोनों रिपोर्ट विभाग को भेज कर भू-अर्जन की राशि की मांग की जायेगी और इसके बाद भू-अर्जन की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर को टेंडर की प्रक्रिया अपनाने का भी निर्देश दिया गया. पुल का नक्शा व ड्राइंग पहले से तैयार है. डीपीआर का संशोधन होगा.

1110 मीटर लंबा होगा फ्लाइओवर

मिरजानहाट शीतला स्थान से भीखनपुर के बीच 1110 मीटर लंबा फ्लाइओवर ब्रिज बनेगा. डिक्शन चौक के पास मालगोदाम व लोहिया पुल को जोड़ने के लिए सर्विस रोड बनना है. इशाकचक के लिए भी सर्विस रोड बनाने पर सहमति मिली है. इस कारण अब डीपीआर में भी मामूली बदलाव किया जायेगा.

रेलवे पुल से 7.5 मीटर ऊंचा बनेगा फ्लाइओवर

भोलानाथ रेलवे पुल से 7.5 मीटर ऊंचा फ्लाइओवर ब्रिज बनेगा. इसके निर्माण पर 117 करोड़ से अधिक राशि खर्च होगी. निर्माण शुरू होने के बाद डेढ़ साल में निर्माण पूरा होगा. जल्द ही भू-अर्जन की प्रक्रिया अपनायी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version