भूपेंद्र यादव की नीतीश कुमार से शनिवार को होगी परिषद चुनाव पर बात, NDA के सीटों की होगी घोषणा
शनिवार को दिन के 11 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करेंगे. संभावना है कि शाम को एनडीए के भीतर सीटों के बटवारे की औपचारिक घोषणा कर दी जायेगी.
पटना. विधान परिषद में स्थानीय प्राधिकार कोटे की 24 सीटों पर अगले महीने होने वाले संभावित चुनाव के मद्देनजर भाजपा और जदयू के बीच सीटों के बटवारे का फार्मूला तय हो गया है. बिहार भाजपा प्रभारी केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव शुक्रवार की शाम पटना पहुंचे.
सुबह 11 बजे होगी नीतीश के साथ बैठक
श्री यादव शनिवार को दिन के 11 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करेंगे. इसके बाद संभावना है कि शाम को एनडीए के भीतर सीटों के बटवारे की औपचारिक घोषणा कर दी जायेगी. इसके पहले भाजपा सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार को पटना पहुंचने के बाद भूपेंद्र यादव ने उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के सरकारी आवास पर राज्य सरकार में भाजपा कोटे के मंत्रियों के साथ बैठक की.
दोपहर बाद करेंगे पार्टी नेता संग बैठक
श्री यादव शनिवार को बिहटा स्थित इआइसी अस्पताल जायेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री आवास पर वो जायेंगे. दोपहर में भाजपा प्रदेश कार्यालय में वे पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. देर शाम श्री यादव दिल्ली लौट जायेंगे.
शनिवार को हो सकती है सीटों की घोषणा
प्रदेश अध्यक्ष ने दिया था संकेतइसके पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा संजय जायसवाल ने कहा था कि एनडीए के भीतर सीटों के बटवारे को लेकर कोई गतिरोध नहीं है. उन्होंने कहा था कि अंतिम तौर पर बातचीत के लिए बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव पटना आयेंगे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ विचार विमर्श के बाद सीटों की घोषणा कर दी जायेगी.
यूपी में प्रचार करने नहीं जायेंगे नीतीश व आरसीपी
इधर, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए जदयू ने अपने 15 स्टार प्रचारकों की सूची शुक्रवार को जारी कर दी. इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के नाम नहीं हैं. हालांकि, उत्तर प्रदेश जदयू के अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वर्चुअल माध्यम से विधानसभा चुनाव में सहयोग करते रहेंगे.