बिहार में अब अगर आपको बियाडा की जमीन किराये पर लेकर कुछ निवेश करना है तो तैयार हो जाएं. अब चार जिलों में इसके आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. लीज एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर करने के बाद उन्हें ये सुविधा दी जाएगी. इसकी प्रक्रिया और जगह का शुल्क वगैरह जानिये..
प्रदेश के प्लग एंड प्ले औद्योगिक परिसरों में चार से छह रुपये प्रति वर्ग फुट किराये पर शेड आवंटित किये जायेंगे. प्रदेश में इस तरह की 55605 स्क्वेयर फुट के शेड मौजूद हैं. इसी एरिया में से निवेशकों को जगह आवंटित की जानी है.
यह शेड हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, भागलपुर,जहानाबाद के औद्योगिक क्षेत्रों में मौजूद हैं. आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. बियाडा ने इस संदर्भ में जरूरी जानकारी सार्वजनिक कर दी है. आवेदन ऑनलाइन किये जाने हैं.
बियाडा के मुताबिक प्लग एंड प्ले परिसर में निवेशकों को 15 साल की लीज रेंट एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर करने होंगे. यह समूची कवायद टेक्सटाइल एवं लैदर पॉलिसी के तहत की जानी है.
Also Read: बिहार निकाय चुनाव: अतिपिछड़ा आयोग कबतक सौंपेगा रिपोर्ट? जानें दिसंबर के पहले कैसे होगा इलेक्शन
यह समूचे परिसर में टैक्सटाइल और लैदर वस्तुओं के निर्माण यूनिट को प्राथमिकता दी जायेगी. इन सभी जगहों पर पॉलिसी के तहत दिये जाने वाले इन्सेंटिव दिये जायेंगे. भागलपुर में प्लग एंड प्ले सुविधा वाले परिसर में 23490 वर्गफुट, मुजफ्फरपुर में 16740, हाजीपुर में 12375 और जहानाबाद में 3000 फुट में आवंटन योग्य है.
पटना में भी करीब दो लाख वर्ग फुट क्षेत्र प्लग एंड प्ले इन्फ्रास्ट्रक्चर अभी विकसित किया जा रहा है. प्लग एंड प्ले सुविधा युक्त शेड में निवेशक को सिर्फ अपनी मशीन ले जानी होती है. शेष सुविधाएं वहां पहले से मौजूद होती हैं. यह शेड सिर्फ किराये पर दिये जाते हैं.
Posted By: Thakur Shaktilochan