19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में कम शुल्क पर अधिक सुविधा के साथ बियाडा की जमीन का आवंटन, जानिये किन्हें मिलेगी प्राथमिकता…

बिहार में कम शुल्क पर अब बियाडा का जमीन लेकर उसपर अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं. इसके आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. 15 साल की लीज रेंट एग्रीमेंट के तहत ये जगह दिया जाएगा. वहीं इसमें प्राथमिकता भी तय की गयी है.

बिहार में अब अगर आपको बियाडा की जमीन किराये पर लेकर कुछ निवेश करना है तो तैयार हो जाएं. अब चार जिलों में इसके आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. लीज एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर करने के बाद उन्हें ये सुविधा दी जाएगी. इसकी प्रक्रिया और जगह का शुल्क वगैरह जानिये..

चार से छह रुपये प्रति वर्ग फुट किराये पर शेड

प्रदेश के प्लग एंड प्ले औद्योगिक परिसरों में चार से छह रुपये प्रति वर्ग फुट किराये पर शेड आवंटित किये जायेंगे. प्रदेश में इस तरह की 55605 स्क्वेयर फुट के शेड मौजूद हैं. इसी एरिया में से निवेशकों को जगह आवंटित की जानी है.

चार जिलों में शेड मौजूद

यह शेड हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, भागलपुर,जहानाबाद के औद्योगिक क्षेत्रों में मौजूद हैं. आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. बियाडा ने इस संदर्भ में जरूरी जानकारी सार्वजनिक कर दी है. आवेदन ऑनलाइन किये जाने हैं.

15 साल की लीज एग्रीमेंट

बियाडा के मुताबिक प्लग एंड प्ले परिसर में निवेशकों को 15 साल की लीज रेंट एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर करने होंगे. यह समूची कवायद टेक्सटाइल एवं लैदर पॉलिसी के तहत की जानी है.

Also Read: बिहार निकाय चुनाव: अतिपिछड़ा आयोग कबतक सौंपेगा रिपोर्ट? जानें दिसंबर के पहले कैसे होगा इलेक्शन
इन यूनिट को प्राथमिकता दी जायेगी

यह समूचे परिसर में टैक्सटाइल और लैदर वस्तुओं के निर्माण यूनिट को प्राथमिकता दी जायेगी. इन सभी जगहों पर पॉलिसी के तहत दिये जाने वाले इन्सेंटिव दिये जायेंगे. भागलपुर में प्लग एंड प्ले सुविधा वाले परिसर में 23490 वर्गफुट, मुजफ्फरपुर में 16740, हाजीपुर में 12375 और जहानाबाद में 3000 फुट में आवंटन योग्य है.

केवल मशीन ले जाने की जरुरत

पटना में भी करीब दो लाख वर्ग फुट क्षेत्र प्लग एंड प्ले इन्फ्रास्ट्रक्चर अभी विकसित किया जा रहा है. प्लग एंड प्ले सुविधा युक्त शेड में निवेशक को सिर्फ अपनी मशीन ले जानी होती है. शेष सुविधाएं वहां पहले से मौजूद होती हैं. यह शेड सिर्फ किराये पर दिये जाते हैं.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें