Muzaffarpur news: बेला औद्योगिक परिसर में बंद पड़ी फैक्ट्रियों सील करने की कार्रवाई बियाडा ने शुरू कर दी है. बुधवार को थर्मोकॉल पैकेजिंग यूनिट को बियाडा के क्षेत्रीय प्रबंधक गुंजन कुमार सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस की मदद से सील कर दिया गया. इसके साथ ही विरोध करने पर फैक्ट्री मालकिन के नाबालिग बेटे को पुलिस हिरासत में लेकर थाने ले आयी.
बियाडा के उपमहाप्रबंधक रविरंजन प्रसाद ने बताया कि बियाडा परिसर में इकाई बंद थी. उद्यमी ने प्राधिकार में अपील की थी. वहां से 22 नवंबर को अपील खारिज हो गयी. खारिज होने के बाद दखल-कब्जा किया गया है. इससे पहले उन्हें नोटिस किया गया है. इसके बाद सील की गयी है
उद्यमी निर्मला देवी ने कहा कि इससे पहले भी बियाडा के अधिकारी मनमाना तरीके से फैक्ट्री सील करने आये थे, जिसका लिखित आवेदन बेला थाना प्रभारी कुंदन कुमार को दिया गया है. निर्मला देवी ने आरोप लगाया कि उनकी यूनिट चल रही है. वे बियाडा को नियमित रेवेन्यू भी दे रही हैं. अभी कुछ दिन पहले उनके पति अचानक हृदय रोग से पीड़ित हो गये. उसमें आर्थिक हालत खराब हो गयी. उन्होंने बियाडा के अधिकारियों से मोहलत मांगी थी कि जो भी बकाया है, उसे वे ब्याज सहित देंगी. बियाडा के अधिकारियों का कहना है कि जिस इकाई को सील किया गया है, वह इकाई बहुत दिन बंद थी. अभी 18 इकाई की सील कर अब तक रद्द कर दी गयी है, सभी को बारी-बारी से सील कर जमीन वापस की जायेगी.
30 नवंबर को भी थर्मोकॉल पैकेजिंग यूनिट की फैक्ट्री सील करने बियाडा की टीम गयी थी. वहां पर महिला उद्यमी निर्मला देवी से नोकझोंक हो गयी. धक्का-मुक्की के बीच उद्यमी निर्मला देवी के पति को हार्ट अटैक आ गया था. बाद में बेला थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी थी.
बियाडा कार्यालय में उद्यमी संगठनों ने नारेबाजी कर चलने वाली इकाई को बंद करने का विरोध किया. चैंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष श्याम सुंदर भीमसेरिया, उतर बिहार उद्यमी संघ के अध्यक्ष नीलकमल, महासचिव विक्रम कुमार विक्की ने कहा कि जो यूनिट चल रही है, उसे भी बियाडा के अधिकारी बंद कराने पर तुले हैं. महिला उद्यमी की समस्या से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया है. सबने मांग की कि बियाडा को तत्काल भंग करें. उसको उद्योग विभाग में शामिल किया जाये. इस मौके पर वरीय उद्यमी चितरंजन कुमार, नरेन्द्र चौधरी, अवनीश किशोर, पुष्कर शर्मा, लालबाबू शर्मा, शशांक श्रीवास्तव, मुरारी शाही, सुरेश खेतान आदि मौजूद थे.